इजरायल-ईरान सैन्य झड़प (Israel Iran Conflict) के बाद तेहरान (Tehran) से भारतीय छात्रों (Indian Student) का पहला जत्था अरमेनिया (Armenia) पहुंच गया है। 110 भारतीय छात्र जमीनी रास्ते से अरमेनिया में दाखिल हुए हैं। वह कल यानी बुधवार को दिल्ली (Delhi) के लिए विमान से रवाना होंगे। भारत सरकार ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के कारण वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को निकालने में जुट गई है।
इससे पहले तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की थी कि वह अपना इलाका खाली कर दें। तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है: +989010144557, +989128109115, +989128109109।
इजरायल और ईरान के बीच जारी सैन्य संघर्ष का पांचवां दिन है। सैन्य झड़प में ईरान के 230 लोगों से अधिक मौत चुकी है, जबकि इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच चुका है। दोनों देश में सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इजरायल और ईरान दोनों ही एक दूसरे के सैन्य, रणनीतिक और आर्थिक प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहे हैं।
अमेरिका और चीन ने तेहरान (Tehran) से नागरिकों को फौरन निकल जाने को कहा है। इजरायली सेना (IDF) ने सोशल मीडिया के जरिए तेहरान के लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने सैन्य अड्डों को समीप रहने वाले लोगों को तुरंत जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं।
आज ईरान के सैन्य अधिकारी अल शदमानी को टारगेट किलिंग करके मार दिया है। इजरायल ने कहा कि आज उसने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ और सीनियर कमांडर मेजर जनरल अली शदमानी को मार गिराया है। इजरायली सेना के अनुसार शदमानी ईरान की सशस्त्र सेनाओं के इमरजेंसी कमांड और खातम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर थे। वह इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरानी सेना का नेतृत्व करते थे।
Published on:
17 Jun 2025 02:41 pm