
Aid trucks in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध पर 24 नवंबर को विराम लगा। इज़रायल और हमास के बीच समझौते के बाद यह विराम लगा। हालांकि युद्ध पर लगा विराम सिर्फ 4 दिन के लिए ही हैं। इज़रायली सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 4 दिन के बाद युद्ध फिर से शुरू हो जाएगा। इज़रायल के युद्ध विराम के फैसले को ग्रीन सिग्नल देने के बाद हमास ने भी इज़रायल के 50 बंधकों को रिहा करने का ऐलान कर दिया और इज़रायल भी करीब 300 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा करेगा। युद्ध पर विराम और सीज़फायर के साथ ही गाज़ा (Gaza) में एक बार फिर मदद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
गाज़ा में मदद के लिए पहुंचे 137 ट्रक
यूनाइटेड नेशन्स (United Nations - UN) ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगा है, तब से मदद के लिए 137 ट्रक गाज़ा पहुंचे हैं। इन ट्रकों में गाज़ावासियों के लिए ज़रूरत का सामान हैं।
किस पक्ष ने कितने बंधकों को किया रिहा?
युद्ध विराम के बाद से अब तक हमास 24 बंधकों को रिहा कर चुका है। इनमें 13 इज़रायली, 10 थाई (थाईलैंड निवासी) और 1 फिलिपिनो (फिलीपींस निवासी) शामिल हैं। वहीं इज़रायल ने अब तक 39 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा किया है।
यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड 30 साल बाद खिसक रहा है आगे
Published on:
25 Nov 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
