
अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के हमले लगतार तेज होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर एक बार फिर तालिबान ने हमला किया है। इस हमले में 15 सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने गुरुवार रात शाह वली कोट जिले में एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया। हमले में कम से कम 15 सैनिक मारे गये।
वजीरी ने बताया कि हमले में कुछ आतंकवादी भी मारे गये हालांकि उनकी संख्या की जानकारी नहीं दी। शाह वली कोट में पिछले तीन दिन में यह दूसरा हमला है। इसी सैन्य अड्डे पर मंगलवार सुबह हुए एक अन्य हमले में 10 सैनिक और 12 आतंकवादी मारे गए थे।
वजीरी ने बताया कि जिले में अब सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो गर्इ है और यह सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है। पड़ोसी प्रांत जाबुल में 20 मई की रात विभिन्न पुलिस चौकियों पर तालिबान के हमले में 20 पुलिसकर्मी मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए।
Published on:
27 May 2017 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
