29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूकंप की तबाही से जूझ रहे सीरिया पर इजरायल का हमला: दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, 15 की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हवाई हमलों में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में घायल भी हुए है। मीडिया रिपोर्स के मुताबिक इस हमले से राजधानी में भारी नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Israeli air strikes on Syria

Israeli air strikes on Syria

प्राकृतिक आपदा भूकंप से जूझ रहे सीरिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं हो रही हैं। अब सीरिया के दमस्कस शहर पर इजरायल ने रॉकेट से हमला कर दिया है। रिहायशी इलाके की एक इमारत पर रॉकेट गिरने से 15 लोगों की जान चली गई। इस घटना में दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इस हमले पर प्रतिक्रया दी है। तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से यह पहला हमला है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 46,000 पार कर चुकी है।


सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सीरिया की मीडिया के मुताबिक, मारे गए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं। इस हमले से राजधानी में भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद से स्थानीय लोग सदमे में हैं।


इजरायली एयर फोर्स ने सीरिया के दमस्कस पर शनिवार को हवाई हमला किया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कई रिहायश इमारतें धराशायी क्षतिग्रस्त हो गई। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इस हमले में अभी तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। इस हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।


विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इस हमले पर प्रतिक्रया दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया उम्मीद करता है कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और सुरक्षा परिषद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस्राइली हमले की निंदा करेगा। इसके साथ ही रोकने के लिए आवश्यक उपाय करेगा।
ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और सुरक्षा परिषद की ओर से अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।

Story Loader