
Attack in Khartoum
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces) के बीच चल रही हिंसा को 5 महीने पूरे होने वाले हैं। रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ सूडान में आर्मी का दर्जा चाहती थी और आर्मी इसके खिलाफ थी। इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच जंग छिड़ गई। इतने समय से चल रही खूनी जंग के बावजूद दोनों पक्ष शांति के लिए तैयार नहीं हैं। अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित इस देश में जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से हालात काफी बिगड़ गए हैं। सूडान में यह हिंसा राजधानी खार्तूम (Khartoum) से शुरू हुई थी और अब देश के कई हिस्सों में पहुंच चुकी है। हालांकि खार्तूम में अभी भी इसका सबसे ज़्यादा असर है। हाल ही में खार्तूम एक और हमले से दहल उठा।
रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के हमले में 16 नागरिकों की मौत
सूडान की राजधानी खार्तूम में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ ने एक बार फिर भीषण हमला किया। रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ ने यह हमला रविवार को किया और इसमें 16 नागरिकों की मौत हो गई। सूडान की आर्मी ने इस हमले और मरने वालों की संख्या के बारे में जानकारी दी।
सूडान की आर्मी ने की हमले की निंदा
सूडान की आर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला खार्तूम के नॉर्थवेस्ट में नॉर्थन ओमदुरमन (Omdurman) के करारी (Karari) और वाद अल-बखित (Wad al-Bakhit) में किया गया। साथ ही सूडान की आर्मी ने इस हमले की निंदा भी की।
यह भी पढ़ें- वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने ओलेक्सी रेजनिकोव की यूक्रेन के रक्षा मंत्री पद से की छुट्टी, रुस्तम उमेरोव को सौंपी ज़िम्मेदारी
Published on:
04 Sept 2023 12:28 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
