
Mexico Bus Accident
दुनियाभर में आए दिन रोड एक्सीडेंट के कई मामले सामने आते हैं। रोड सेफ्टी हर देश में काफी अहम है पर अक्सर ही इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट के मामले देखे जाते हैं। हाल ही में मेक्सिको (Mexico) में इसी तरह के एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया। 3 अगस्त की रात मैक्सिको में एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस अमरीका (United States Of America) की बॉर्डर से लगने वाले मैक्सिकन शहर तिजुआना (Tijuana) जा रही थी जब उसका एक्सीडेंट हुआ।
131 फीट गहरी थी खाई
बस जिस खाई में गिरी वो करीब 131 फीट गहरी थी। बस कई पलटी खाते हुए उस खाई में गिर गई।
18 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार बस में करीब 42 यात्री बैठे हुए थे। देर रात बस के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में से 6 लोग भारतीय मूल के थे। इतना ही नहीं, उस बस में बैठे ज़्यादातर यात्री अमरीकी न होकर दूसरे मूल के थे। इनमें डॉमिनिकन रिपब्लिक और अफ्रीकी देशों के लोग भी थे।
यह भी पढ़ें- 2020 US Election Conspiracy Case: डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया निर्दोष
रेस्क्यू ऑपरेशन से लोगों को बचाया
बस जिस खाई में गिरी थी उसे रस्सियों की मदद से बांधकर को बाहर निकाला। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के ज़रिए बस और उसमें फंसे लोगों को निकाला गया। हालांकि सभी को बचाया नहीं जा सका पर जो लोग इस एक्सीडेंट में ज़िंदा बच गए, उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
ड्राइवर को लिया हिरासत में
रिपोर्ट के अनुसार बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। देर रार अंधेरा तेज़ था और ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। मोड़ होने पर भी उसने बस की स्पीड काम नहीं की थी। इसी वजह से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रोड पर तीन मोड़ होने के बावजूद बस के ड्राइवर ने बस सही ढंग से नहीं मोड़ी और इसी वजह से एक्सीडेंट हो गया।
यह भी पढ़ें- चीन में भूकंप से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता
Published on:
04 Aug 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
