14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देश में मिला 2,000 साल पुराना अंजीर, उस ज़माने में ऐसे किया जाता था इस्तेमाल..

2,000 Years Old Fig: कुछ दिन पहले ही एक देश में 2,000 साल पुराना अंजीर मिला है। किस देश में मिला है यह अंजीर और क्या है इससे जुड़े राज? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Figs

Figs

अक्सर ही अलग-अलग जगह खुदाई में पुरानी चीज़ें मिलती हैं। कुछ चीज़ें तो काफी चौंका देने वाली होती हैं। ऐसा ही कुछ आयरलैंड (Ireland) में हुआ है। आयरलैंड में कुछ दिन पहले ही खुदाई में 2,000 साल पुराना अंजीर (Fig) मिला है। यह अंजीर आयरलैंड की राजधानी डबलिन (Dublin) के ड्रूमनघ (Drumanagh) में खुदाई के दौरान मिला है। हालांकि खुदाई के दौरान मिला अंजीर फल या ड्राई फ्रूट जैसा नहीं, बल्कि अवशेष अवस्था में मिला है।

पहली बार मिला इतने पुराने फल का अवशेष

आयरलैंड में मिला 2,000 साल पुराना अंजीर पहला मौका है जब इतने पुराने फल का अवशेष मिला है। इससे पहले कभी भी खोज में इतने पुराने फल का अवशेष नहीं मिला है। ऐसे में इस खोज को एक बेहतरीन खोज माना जा रहा है।


खुले कई राज़

2,000 साल पुराने अंजीर की खोज के साथ ही कई राज़ भी खुले हैं। अंजीर के अवशेष से पता चलता है कि उस समय भी लोग अंजीर को ड्राई फ्रूट के तौर पर खाते थे। इस खोज से आयरलैंड और रोमन साम्राज्य के बीच खाने की चीज़ों के व्यापार के बारे में भी पता चलता है।

यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश