
Figs
अक्सर ही अलग-अलग जगह खुदाई में पुरानी चीज़ें मिलती हैं। कुछ चीज़ें तो काफी चौंका देने वाली होती हैं। ऐसा ही कुछ आयरलैंड (Ireland) में हुआ है। आयरलैंड में कुछ दिन पहले ही खुदाई में 2,000 साल पुराना अंजीर (Fig) मिला है। यह अंजीर आयरलैंड की राजधानी डबलिन (Dublin) के ड्रूमनघ (Drumanagh) में खुदाई के दौरान मिला है। हालांकि खुदाई के दौरान मिला अंजीर फल या ड्राई फ्रूट जैसा नहीं, बल्कि अवशेष अवस्था में मिला है।
आयरलैंड में मिला 2,000 साल पुराना अंजीर पहला मौका है जब इतने पुराने फल का अवशेष मिला है। इससे पहले कभी भी खोज में इतने पुराने फल का अवशेष नहीं मिला है। ऐसे में इस खोज को एक बेहतरीन खोज माना जा रहा है।
2,000 साल पुराने अंजीर की खोज के साथ ही कई राज़ भी खुले हैं। अंजीर के अवशेष से पता चलता है कि उस समय भी लोग अंजीर को ड्राई फ्रूट के तौर पर खाते थे। इस खोज से आयरलैंड और रोमन साम्राज्य के बीच खाने की चीज़ों के व्यापार के बारे में भी पता चलता है।
यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश
Updated on:
05 Dec 2024 05:44 pm
Published on:
05 Dec 2024 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
