
New species of animals found in Peru
दुनियाभर में वैज्ञानिक अक्सर ही नई-नई खोज करने में लगे रहते हैं। समय-समय पर इन खोजों में कामयाबी भी मिलती है। हाल ही में पेरू (Peru) में भी एक बड़ी खोज हुई। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली कंजर्वेशन इंटरनेशनल नाम की एक संस्था ने पेरू में जानवरों की 27 नई प्रजातियों का पता लगाया है। यह खोज पेरू में स्थित एमेज़ॉन रेनफॉरेस्ट (Amazon Rainforest) में की गई।
पेरू के एमेज़ॉन रेनफॉरेस्ट में 38 दिन तक रिसर्च चली। इस रिसर्च को लीड करने वाले ट्रोंड लार्सन ने बताया कि 1.9 मिलियन एकड़ जंगल और कृषि क्षेत्र जिसमें विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिक तंत्र मौजूद हैं, में खोज जारी रहेगी। इससे जानवरों की और भी नई प्रजातियाँ मिल सकती हैं।
पेरू में एमेज़ॉन रेनफॉरेस्ट में हुई खोज के दौरान मिली जानवरों की 27 प्रजातियों में एक अलग तरह का चूहा, छोटी पूंछ वाला चमगादड़ जो फल खाता है, एक बौनी गिलहरी जिसकी लंबाई सिर्फ 5.5 इंच है, ब्लॉब-हेडेड मछली जिसका सिर किसी गांठ की तरह बड़ा और गोल है और इसका नाक की तरह दिखाई देता है, जैसे जानवर मिले हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल
Published on:
22 Dec 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
