13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माली में पुल से नीचे गिरी बस, 31 लोगों की मौत

Mali Bus Accident: माली में बस हादसे में 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
mali_bus_accident.jpg

Bus plunges off bridge in Mali

हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले दुनियाभर में घटित होते हैं। यह दुनियाभर के लिए ही एक गंभीर समस्या है। हाल ही में इसी तरह का एक हादसा माली (Mali) में घटित हुआ है। मंगलवार को माली में यात्रियों से खचाखच भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस एक पुल से नीचे गिर गई। यह हादसा माली के केनीबा (Kéniéba) में हुआ। जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ।


31 लोगों की मौत

माली में हुस इस बस एक्सीडेंट में 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। इस बात की जानकारी देश के परिवहन मंत्रालय की तरफ से दी गई है।


10 लोग घायल

माली में हुस इस बस एक्सीडेंट में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

किस वह से बस पुल से पलटी?

बस एक्सीडेंट की वजह रही इसका पुल से पलटकर गिरना। पर बस के पुल से पलटने की वजह रही बस ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूटना। इस वजह से वह बस को संभाल नहीं पाया और बस पुल से पलटकर नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के समर्थन में खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी सैनिक की हुई मौत