
कर्नाटक में 20% से ज्यादा करदाता सालाना 50 लाख रुपये की आय ITR में घोषित करते हैं। (फोटो सोर्स : AI)
इस साल बड़ी संख्या में मिलियनेयर्स अपना देश छोड़कर दूसरे देश में बसने की तैयारी में हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। साल 2025 में दुनिया भर के 1.42 लाख मिलियनेयर, यानी कि वो लोग जिनके पास एक मिलियन डॉलर से ज़्यादा की लिक्विड संपत्ति है, किसी और देश में बसने जा रहे हैं। यह आंकड़ा हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट में सामने आया है, जो इन्वेस्टमेंट बेस्ड सिटिजनशिप और रेजिडेंसी प्रोग्राम्स के लिए जानी जाती है। यह सिर्फ पैसे में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के वैश्विक नक्शे में बदलाव है। अब देश न सिर्फ टैलेंट के लिए बल्कि दौलतमंद लोगों के लिए भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार मिलियनेयर्स के लिए ऐसा करना सिर्फ ‘माइग्रेशन’ नहीं, बल्कि एक ’प्लान बी’ भी है। जरूरी नहीं कि अमीर लोग अपने देश को छोड़कर चले जाएं, बल्कि दूसरे देशों में सिर्फ रेजिडेंसी या नागरिकता का विकल्प तैयार कर रहे हैं, जिससे वो भविष्य की अनिश्चितताओं से निपट सकें।
मिलियनेयर्स के लिए यूएई (United Arab Emirates) और अमेरिका (United States Of America) पसंदीदा ऑप्शंस हैं। यूएई का नो इनकम टैक्स, राजनीतिक स्थिरता, इंफ्रास्ट्रक्चर और गोल्डन वीज़ा प्रोग्राम इस पलायन का बड़ा कारण है। वहीं, अमेरिका की ईबी-5 इन्वेस्टर वीज़ा स्कीम, जिसके ज़रिए अब तक 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश आ चुका है, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल को आकर्षित कर रही है।
ब्रिटेन से इस साल करीब 16,500 मिलियनेयर्स दूसरे देशों में रेजिडेंसी लेने जा रहे हैं, जो कि इतिहास का सबसे बड़ा ‘वेल्थ आउटफ्लो’ होगा। चीन (China) से करीब 7,800 मिलियनेयर्स, भारत (India) से करीब 3,500 मिलियनेयर्स, साउथ कोरिया (South Korea) से करीब 2,400 मिलियनेयर्स दूसरे देशों की रेजिडेंसी लेने की तैयारी में हैं। इसके अलावा फ्रांस (France), स्पेन (Spain) और जर्मनी (Germany) से भी बड़ी संख्या में मिलियनेयर्स दूसरे देशों में बसने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 02:17 pm
Published on:
26 Jun 2025 02:01 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
