7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में पकड़ने वाले मेजर को आतंकियों ने मार गिराया

2019 में भारतीय एयरफोर्स के कमांडर अभिनंदन को जिस पाकिस्तानी मेजर ने पकड़ा था, उसे आतंकियों ने मार गिराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 25, 2025

Pakistani major who captured IAF officer Abhinandan, killed by TTP

Pakistani major who captured IAF officer Abhinandan, killed by TTP (Photo - Patrika Network)

पाकिस्तान (Pakistan) ने लंबे समय तक आतंकवाद (Terrorism) को पनाह दी और और फलने-फूलने में मदद की है। दुनियाभर के आतंकियों को पाकिस्तान में संरक्षण मिला है। हालांकि अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान होता है। आतंकी हमलों से जनता ही नहीं, पाकिस्तानी सेना, और पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तानी सेना पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) के आतंकियों ने मंगलवार को हमला कर दिया।

पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों को आतंकियों ने मार गिराया

टीटीपी के आतंकियों ने मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) के दक्षिणी वजीरिस्तान (South Waziristan) जिले में सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया। आतंकियों और सेना के बीच चली मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह (Moiz Abbas Shah) और लांस नायक जिब्रानुल्लाह (Jibranullah) की मौत हो गई।

मोइज ने ही भारतीय एयरफोर्स के कमांडर अभिनंदन को पकड़ा था

बहुत से लोगों को शायद यह बात पता नहीं है, लेकिन मोइज अब्बास शाह ने ही 2019 में भारतीय एयरफोर्स के कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को ही पाकिस्तान में पकड़ा था। 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन जख्मी हो गए थे और इस दौरान उन्हें पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था। हालांकि भारतीय सरकार की सख्ती के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था। वर्तमान में अभिनंदन, भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन की रैंक पर हैं।


यह भी पढ़ें- यूके की 13 वर्षीय एनाबेल सिर्फ एक साल में बनी सबसे तेज़ अंडर-15 धाविका