15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake In Taiwan: ताइवान में भूंकप में फंसे भारतीय, एडवाइजरी और हेल्पलाइन जारी

Earthquake In Taiwan: ताइवान में विनाशकारी भूकंप के बीच कई भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं। जिनके लिए भारत-ताइवान एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। भारतीय संगठन का कहना है कि सभी भारतीय उनकी जारी एडवाइजरी का ही पालन करें।

2 min read
Google source verification
Earthquake In Taiwan

Earthquake In Taiwan

Earthquake In Taiwan: ताइवान में 7.4 रिक्टर स्केल के विनाशकारी भूकंप के बीच कई भारतीय ताइवान में फंसे हुए हैं। इसके लिए भारत-ताइपे एसोसिएशन (India-Taipei Association) ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। संगठन ने भारतीयों से इस संकट की घड़ी में इस एडवाइजरी का ही पालन की अपील की है। इसके अलावा ताइवान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की है। संगठन ने इस एडवाइजरी और हेल्पलाइन को अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए लोगों के साथ शेयर करने को भी कहा है।

बुधवार 3 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे आए इस विनाशकारी भूकंप (Earthquake In Taiwan) से भारतीयों को सुरक्षित रखने और उन्हें किसी भी तरह की घबराहट से बचाने के लिए तत्पतरता दिखाई है। भारत-ताइपे एसोसिएशन ने भारतीयों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर आपका कोई संबंधी ताइवान में फंसा हुआ है तो आप उसे ये नंबर और मेल भेजकर उसे कॉन्टैक्ट करने को कह सकते हैं।

मोबाइल नंबर- 0905247906
ईमेल- ad.ita@mea.gov.in

इंडिया-ताइपे एसोसिएशन (India-Taipei Association) ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया और लिखा कि "सभी भारतीय नागरिकों से स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी सलाह का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। ITA ताइवान में भारतीय नागरिकों से भी अनुरोध करता है कि वे व्यापक प्रसार के लिए इस सलाह को अपने स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से साझा करें।"

No data to display.

ताइवान के स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे आए 7.4 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप (Earthquake In Taiwan) के बाद अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायलों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। करीब 26 गगनचुंबी इमारतें हिल गईं। चारों तरफ बचाव और राहत कार्य जारी है।

सुनामी का अलर्ट हुआ था जारी

ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक भूकंप की गहराई 15.5 किमी (9.6 मील) थी। भूकंप इतना तेज था कि ताइवान से 2163 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जापान और फिलीपींस तक झटके महसूस हुए थे। झटकों के बाद जापान और फिलीपींस में सुनामी की अलर्ट जारी कर दिया था हालांकि इसे कुछ देर बाद हटा लिया गया।

ये भी पढ़ें- ताइवान में 25 साल का सबसे विनाशकारी भूकंप, 7.2 रही तीव्रता, 4 की मौत, 2000 किमी दूर जापान तक हिला