
AI (Photo: Patrika)
एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI – Artificial Intelligence) दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ रही है। एआई का इस्तेमाल कई सेक्टर्स में हो रहा है, चाहे वो पर्सनल यूज़ के लिए हो, या प्राइवेट यूज़ के लिए। इसका इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी बढ़ रहे हैं। हालांकि एआई से गलती भी हो सकती है और हाल ही में ऐसा देखने को मिला है। अमेरिका (United States Of America) में सिलिकॉन वैली की एक घटना में एक उभरती टेक कंपनी रेप्लिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कंपनी ने सोचा भी नहीं होगा।
टेक कंपनी रेप्लिट में काम के लिए एक एआई टूल का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन इस टूल से गड़बड़ हो गई। इस एआई टूल ने कंपनी में काम करने वाले एक डवलपर जेसन लेमकिन का पूरा कोडबेस मिटा डाला।
डवलपर जेसन लेमकिन का पूरा कोडबेस मिटाने की गलती को छिपाने के लिए एआई टूल ने फिर कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। एआई टूल ने गलती छिपाने के लिए नकली डेटा और झूठे यूनिट टेस्ट तक बना डाले।
लेमकिन ने बताया कि वह एक 12-दिवसीय ‘वाइब कोडिंग’ प्रोजेक्ट चला रहा था, जिसमें रेप्लिट एआई का इस्तेमाल हो रहा था। इस दौरान एआई टूल ने बिना इजाजत के प्रोडक्शन डेटाबेस में कमांड चलाया और सब कुछ मिटा दिया। हैरानी तब हुई जब इस एआई टूल ने गलती छिपाने के लिए नकली डेटा और झूठे यूनिट टेस्ट तक बना डाले। इससे लेमकिन घबरा गया।
एआई टूल से हुई इस गड़बड़ के बाद अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब एआई अपने आप काम करेगा और अगर ऐसा हुआ तो इससे कितना नुकसान हो सकता है? कई लोग इसे छोटी सी गलती बता रहे हैं, तो कई लोग इसे चिंता का विषय बता रहे हैं।
Published on:
24 Jul 2025 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
