Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टी का लालच देकर मिनी रोबोट ने 12 बड़े रोबोट का किया किडनैप, आप भी देखिए ये प्यारा वीडियो

Ajab Gajab: AI Robot के इन सारे बॉट्स के किडनैप करने की घटना वहां पर लगे CCTV में कैद हो गई, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
AI robot kidnaps 12 bots in China incident captured in CCTV Video Viral

AI robot kidnaps 12 bots in China incident captured in CCTV Video Viral

Ajab Gajab: एक साइंस फिक्शन फिल्म की तरह की एक घटना में, एक छोटे से AI संचालित रोबोट को 12 बड़े रोबोटों (AI Robot) का 'अपहरण' करते हुए देखा गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर यह घटना अगस्त में चीन (China) के शंघाई में एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम में हुई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज हाल ही में सार्वजनिक किया गया। इसमें 12 बड़े रोबोट्स को दूसरी कंपनी का एक रोबोट अपहरण करते हुए दिखाया गया है।

मजेदार तरीके से मिनी रोबोट ने बाकिय़ों को बरगलाया

रोबोटिक्स कंपनी ने बताया कि दूसरी कंपनी के रोबोट ने पहले तो उनके रोबोट्स को नौकरी छोड़ने के लिए बरगलाया, फिर अपने साथ लेकर चलते बना। फुटेज में एक छोटे रोबोट को कंपनी के शोरूम में रात के समय घुसते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह बड़े रोबोट्स के पास जाकर पूछता है, क्या वे ओवरटाइम कर रहे हैं? जिस पर जवाब आता है, मैं कभी छुट्टी नहीं लेता। इसके बाद छोटा रोबोट कहता है, मतलब तुम घर नहीं जाते। फिर वहां मौजूद अन्य रोबोट्स में से एक कहता है, मेरे पास घर नहीं है। इसके बाद छोटा रोबोट शोरूम से बाहर जाने का रास्ता दिखाकर उनसे कहता है, तो फिर मेरे घर चलो। जैसे ही दो बड़े रोबोट छोटे वाले का पीछा करते हैं, वह बाकियों को भी ‘घर जाओ’ का आदेश देना शुरू कर देता है।

गजब की किडनैपिंग से हक्के-बक्के रह गए लोग

इसके बाद दूसरे 10 रोबोट भी उनके पीछे चलना शुरू कर देते हैं। पहले तो लोगों ने इस वीडियो को मनोरंजन के तौर पर लिया, लेकिन जब शंघाई की रोबोटिक्स कंपनी ने सार्वजनिक तौर पर इस विचित्र किडनैपिंग की बात स्वीकारी, तो लोग हक्के-बक्के रह गए।

ये भी पढ़ें- बच्चे फेसबुक-इंस्टा पर दिखे तो कंपनियों पर 278 करोड़ जुर्माना, इस देश में बनने जा रहा नया कानून

ये भी पढ़ें- ‘हमारे पास कोई सबूत नहीं’, PM Modi पर कनाडाई मीडिया के आरोपों पर कनाडा का जवाब