16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: पाकिस्तान को ‘थैंक्यू’ बोलकर कहां गायब हो रही हैं इस देश की एयरहोस्टेस

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA की एयरहोस्टेस इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं, ये एयरहोस्टेस पाकिस्तानी एयरलाइन को थैंक्यू का नोट लिखकर गायब हो रही हैं। लेकिन इनके इस तरह जाने और कहां जाने का मामला बेहद रहस्यमयी बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
Air hostess of Pakistan Airlines going missing

Air hostess of Pakistan Airlines going missing

पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों एक बेहद अजीब मामला सुर्खियां बटोर रहा है, और वो है पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA (Pakistan International Airlines) की कई एयरहोस्टेस रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही हैं। हैरानी की बात ये है कि जांच टीम को भी सिर्फ 'थैंक्यू PIA' लिखे नोट मिल रहे हैं। इन नोट्स के अलावा इन एयरहोस्टेस का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। हर कोई ये सोच रहा है कि आखिर ये माजरा क्या है?

कराची से गई लेकिन वापस नहीं आई एयरहोस्टेस

दरअसल एयरलाइन (PIA) की प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन (Pakistan International Airlines) की एयरहोस्टेस मरियम रजा जो करीब 15 सालों से इस कंपनी में काम कर रही हैं। उनकी PIA की फ्लाइट PK-782 में ड्यूटी लगी थी जो कराची से कनाडा जा रही थी, फ्लाइट जाने के दौरान तो वो ड्यूटी पर थीं, लेकिन जब फ्लाइट वहां से कराची वापस आई तब वो ड्यूटी पर नहीं थी। वो वापस पाकिस्तान में मिली ही नहीं। पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब जांच अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई तो टीम ने उस एयरहोस्टेस के होटल में जाकर उसके कमरे की तलाशी ली। इस तलाशी में जांच टीम को एक लेटर मिला, जिस पर लिखा था 'थैंक्यू PAL'

2019 से 8 मामले सामने आ चुके

कंपनी ने बताया है कि इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है। ऐसी 8 एयरहोस्टेस थैंक्यू पाकिस्तान लिख कर गायब हो रही हैं। इधर जांच टीम का कहना है कि ये एयरहोस्टेस कनाडा में ही ठहरी हो सकती हैं। क्योंकि किसी दूसरे देश के नागरिक के लिए कनाडा जाना बेहद आसान होता है, और ये आसानी देती है उन्हे कनाडा की शरणार्थी पॉलिसी। अधिकारियों ने भी इसे कनाडाई कानून की समायोजन नीति को ही जिम्मेदार ठहराया है। जो देश में प्रवेश के बाद शरण आवेदन की अनुमति देता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में फ्लाइट के जाने के बाद पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट के गायब होने का चलन 2019 में शुरू हुआ। पिछले साल कम से कम 8 PIA केबिन क्रू सदस्य कनाडा में अपनी फ्लाइट ड्यूटी करते समय लापता हो गए थे और ये सारी महिलाएं ही नहीं है, इनमें पुरुष अटेंडेंट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- ज़हर देने के लिए नसें ही नहीं मिलीं, बच गया खूंखार अपराधी