Air India का एक और प्लेन शुक्रवार को बाल-बाल बच गया। प्लेन लंदन से नई दिल्ली आ रहा था। इस दौरान वह ईरान के एयर स्पेस में घुस गया, जहां इजरायल लगातार मिसाइल हमले कर रहा था। बता दें कि इजरायल ने ईरान के सैन्य और परामणु साइटों को निशाना बनाया था। इसकी भनक लगते ही Air India की फ्लाइट को इराक की तरफ डायवर्ट किया गया, जिससे भारत में उसकी लैंडिंग एक घंटा देर से हुई।
शुक्रवार को Air India की करीब 16 फ्लाइट को बीच हवा में या तो डायवर्ट किया गया था या वापस भेज दिया गया क्योंकि Israel Iran में लड़ाई छिड़ने की खबर आई थी। लंदन, टोरंटो और न्यूयॉर्क रूट की Air India की फ्लाइट इस लड़ाई के चलते डिस्टर्ब हुई है।
यह भी पढ़ें- क्रैश के बाद तापमान पहुंच गया था 1000 डिग्री
Aircraft की ट्रैकिंग करने वाली साइट Flight Aware के मुताबिक Air India की दो और फ्लाइट Delhi to Vienna और Mumbai to London को डायवर्ट किया गया था। उन्हें तब मोड़ा गया जब वे ईरान के एयरस्पेस के पास पहुंच गई थीं। लड़ाई शुरू होने के बाद उन्हें अपने ओरिजिन एयरपोर्ट पर भेज दिया गया।
Air India ने बताया कि ईरान के हालात को देखते हुए उसके एयरस्पेस को इस्तेमाल नहीं करना है। हवाई यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई फ्लाइटें डायवर्ट की गई थीं। हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हैं। हम स्थिति में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं। एयरलाइन ऐसे केस में पूरा किराया रिफंड कर रही है। साथ ही जो यात्री अपनी यात्रा रीशिड्यूल करना चाहता है उसे ऑप्शन दे रही है।
ईरान में भारतीय दूतावास ने भी एडवाइजरी जारी की है कि भारतीय और भारतीय मूल के लोग सतर्क रहें और जरूरी हो तभी कहीं यात्रा की योजना बनाएं। लड़ाई छिड़ने के बाद ईरान, इजरायल, इराक, जॉर्डन और सीरिया ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। इस कारण दुनियाभर में फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं।
Updated on:
13 Jun 2025 09:06 pm
Published on:
13 Jun 2025 08:04 pm