
फोटो: एएनआई
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। रह-रहकर सूडान में हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सूडान में समय-समय पर आरएफएफ हमला करते रहती है। हाल ही में सूडान में एक मार्केट पर हमला हुआ। हालांकि इस हमले के पीछे आरएसएफ का हाथ नहीं था।
मार्केट पर हवाई हमला
सूडान की राजधानी खार्तूम (Khartoum) में मुख्य मार्केट पर शनिवार को हवाई हमला हुआ। जानकारी के अनुसार इस हमले को सूडान की सेना ने अंजाम दिया।
23 लोगों की मौत और 40 से ज़्यादा घायल
खार्तूम में शनिवार को मार्केट पर हुए इस हवाई हमले में 23 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज़्यादा लोग इस हमले में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्यों किया सेना ने हमला?
दरअसल सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल आरएसएफ के बीच चल रहे युद्ध के दौरान आरएसएफ ने देश में कुछ अहम हिस्सों पर कब्ज़ा जमा लिया है। ऐसे में सेना ने आरएसएफ के खार्तूम से कब्ज़े को हटाने के लिए यह हवाई हमला किया। हालांकि इस हमले के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें- चीन ने फिर शुरू किया ताइवान को घेरते हुए सैन्याभ्यास, बढ़ा तनाव
Updated on:
05 Jul 2025 03:09 pm
Published on:
14 Oct 2024 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
