
breaking, Pic-patrika
मशहूर एनीमे निर्माता अकीरा टोरियामा (Akira Toriyama) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 68 साल की उम्र में टोरियामा का निधन हो गया है। उनकी मौत 1 मार्च को ही हो गई थी, पर इस दुःखद बात की जानकारी आज, शुक्रवार 8 मार्च को सामने आई है। जापान निवासी टोरियामा की मौत की खबर से दुनियाभर के एनीमे फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहाँ टोरियामा के बनाए एनीमे फैंस नहीं होंगे। टोरियामा का निधन एनीमे वर्ल्ड के लिए एक बड़ा नुकसान है।
मशहूर एनीमे Dragon Ball के थे निर्माता
टोरियामा मशहूर एनीमे ड्रैगन बॉल (Dragon Ball) के निर्माता थे। ड्रैगन बॉल दुनिया के सबसे पॉपुलर एनीमे में से एक है और इसकी पूरी सीरीज़ है जिसका निर्माण टोरियामा ने ही किया है। ड्रैगन बॉल सीरीज़ में ड्रैगन बॉल ज़ी (Dragon Ball Z) और ड्रैगन बॉल सुपर (Dragon Ball Super) भी शामिल हैं जिनका निर्माण टोरियामा ने ही किया था। ड्रैगन बॉल से ही टोरियामा को दुनियाभर में पॉपुलैरिटी मिली। इसके ज़रिए उन्होंने कई लोगों को छुआ। ड्रैगन बॉल सीरीज़ सिर्फ एनीमे तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इस पर कॉमिक्स, फिल्में, वीडियो गेम्स, मर्चेंडाइज़ और दूसरी कई चीज़ें बनी और फैंस को काफी पसंद भी आई।
ड्रैगन बॉल के अलावा भी बनाए बेहतरीन एनीमे
टोरियामा ने सिर्फ ड्रैगन बॉल ही नहीं, बल्कि दूसरे बेहतरीन एनीमे का भी निर्माण किया। इनमें डॉ. स्लम्प (Dr. Slump), सैंड लैंड (Sand Land) जैसे एनीमे शामिल हैं। टोरियामा ने दूसरे कई एनीमे में कैरैक्टर डिज़ाइन भी की है।
किस वजह से हुई मौत?
टोरियामा की मौत सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से हुई। उनका अंतिम संस्कार परिवार की मौजूदगी में किया जाएगा।
ड्रग कार्टेल्स ने लागू किया सीज़फायर
मैक्सिको के साथ ही सेंट्रल और साउथ अमेरिका में कई जगहों पर ड्रग कार्टेल्स ने टोरियामा के निधन की वजह से सीज़फायर लागू कर दिया है। यह फैसला उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया है। इसके चलते कुछ समय के लिए इन जगहों पर, खास तौर से मैक्सिको में, जहाँ ड्रग कार्टेल्स की वजह से काफी हिंसा रहती है, में सीज़फायर लागू होने से हिंसा भी रुकेगी।
Updated on:
07 Jul 2025 02:50 pm
Published on:
08 Mar 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
