16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में स्थापित हुई हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा, क्या स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी है बड़ी? पढ़े

ह्यूस्टन में प्रतिष्ठित हुई 90 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा। यह अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है।

2 min read
Google source verification

Washington: सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में लहराया रहा है। सनातन आज विश्व में वो धर्म बन चूका है जिसे न केवल भारत में बल्कि अमेरिका जैसे देश में भी पूजा जा रहा है। आपने यह तो सुना ही होगा भगवान हनुमान का नाम जहां आ जाता है, वहां से हर मुश्किल, समस्याएं, बुरी बलाएं दूर भाग जाती हैं। हनुमान जी के महत्व को सिर्फ भारतीयों ने ही नहीं, विदेशियों ने भी जान लिया है। इसी वजह से कई विदेशी लोग भारत आकर भगवान के भक्त बन जाते हैं। अभी तक अमेरिका को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जाना जाता है, पर अब दुनिया अमेरिका को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ (Statue of Union) के रूप में भी जानेगी। ये भगवान की एक विशाल प्रतिमा का नाम है, जिसे अमेरिका में स्थापित किया गया है। अमरीका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसे अमरीका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है। भगवान राम और माता सीता को फिर से मिलाने में भगवान हनुमान की भूमिका को देखते हुए प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ नाम दिया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलिकॉप्टर से प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई।

18 अगस्त को भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमा (Lord Hanuman statue in Texas USA) का अनावरण हुआ और प्राण प्रतिष्ठान का कार्यक्रम हुआ। ये प्रतिमा अब अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसका नाम रखा गया है स्टैच्यू ऑफ यूनियन। इस मूर्ति को टेक्सास के शुगर लैंड में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में बनाया गया है। श्री चिन्नाजीयार स्वामिजी के आशीर्वाद से इस मूर्ति की स्थापना हुई और निर्माण कार्य पूरा किया गया।

https://twitter.com/OnTheNewsBeat/status/1825395594372022471?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1825395594372022471%7Ctwgr%5Efbce903c7ce54e7c36e9177478ce53fffd13ab1f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fusa%2F90-foot-tall-hanuman-statue-pran-pratishtha-in-texas-us%2Farticleshow%2F112689499.cms

प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन क्यों?

आप तो जानते ही होंगे कि जब हरण रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था, तब भगवान राम ने समस्त वानर सेना को चारों दिशाओं में उनकी खोज करने के लिए भेजा था। तब भगवान हनुमान भारत देश के अंत, यानी रामेश्वरम के पास पहुंचे थे और वहां से उन्होंने लंका के लिए उड़ान भरी थी। माता सीता से वो मिलकर लौटे और भगवान को उनकी सूचना दी और फिर भगवान ने लंका पर चढ़ाई कर रावण का वध किया और माता सीता को दोबारा हासिल किया। भगवान राम और माता सीता को मिलाने में भगवान हनुमान का बहुत बड़ा योगदान है। इस वजह से इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है।

क्या स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से बड़ा है स्टैच्यू ऑफ यूनियन

स्टैच्यू ऑफ यूनियन यानी अमेरिका में बनाई गयी हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा का साइज 90 फीट बताया जा रहा है और वहीं स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का साइज 305 फीट है। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका का सबसे बड़ा स्टैच्यू है लेकिन इस लिस्ट में अब स्टैच्यू ऑफ यूनियन भी शामिल हो गया है और हनुमान जी यह प्रतिमा लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर है।