21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका : वर्जीनिया में रातभर हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 5 घायल

अमरीका के पूर्वी राज्य वर्जीनिया के नोरफोक में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को हुई। जानकारी के मुताबिक, वर्जीनिया के नोरफोक में एक पार्टी में सभी लोग एंजॉय कर रहे थे, इस दौरान अचानक गोलियां चलने लगीं। इससे लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
usa_shootout.jpg

अमरीका के प्रांत वर्जीनिया के नोरफोक में एक पार्टी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल होने का समाचार है। अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस जानकारी मिलने पर आधी रात के आसपास ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी के पास एक घर पर पहुंची, तो उन्होंने वहां चार महिलाओं और तीन पुरुषों को गोलियों से घायल अवस्था में पाया।

पार्टी में शुरू हुआ विवाद

शहर के अंतरिम पुलिस प्रमुख माइकल गोल्डस्मिथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उस स्थान पर एक पार्टी थी जिसका विज्ञापन सोशल मीडिया पर किया गया था।" "जाहिर तौर पर पार्टी में एक विवाद छिड़ गई, और एक बार लड़ाई शुरू हुई तो किसी ने बंदूक निकाली और शूटिंग शुरू कर दी।"पुलिस ने कहा कि 25 वर्षीय ज़ाब्रे मिलर और 19 वर्षीय एंजेला मैकनाइट की बाद में एक अस्पताल में मौत हो गई।

यूनिवर्सिटी के छात्र हुआ घायल

मेयर केनेथ अलेक्जेंडर, नॉरफ़ॉक सिटी मैनेजर चिप फाइलर और नॉरफ़ॉक शेरिफ जो बैरन के साथ संवाददाता सम्मेलन में गोल्डस्मिथ ने कहा कि, "हम इसमें जांच जारी रख रहे हैं।" "एक पिस्तौल और एक लंबी बंदूक के साथ इस शूटिंग कांड में कई आग्नेयास्त्र शामिल थे।" यूनिवर्सिटी ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि नॉरफ़ॉक स्टेट यूनिवर्सिटी के कई छात्र ऑफ-कैंपस स्थान पर शूटिंग के शिकार हुए।

नॉरफॉक पुलिस ने रविवार को बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में चार महिलाएं और तीन पुरुष गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें दो की बाद में मौत हो गई। गन वायलेंस आर्काइव के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक अमेरिका में कम से कम 458 गोलीबारी हो चुकी है।