30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम का नाम हुआ तय, बलूचिस्तान के सीनेटर अनवर उल हक काकर को मिलेगी ज़िम्मेदारी

Caretaker PM's Name Decided In Pakistan: पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम के नाम पर सहमति बन चुकी है और यह तय हो गया है कि अगले चुनाव तक पाकिस्तान की सत्ता की ज़िम्मेदारी कौन संभालेगा। आइए जानते हैं कौन होगा पाकिस्तान का नया कार्यवाहक पीएम।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 12, 2023

kakar.jpg

Anwaar-ul-Haq Kakar

पाकिस्तान (Pakistan) की संसद भंग होने के साथ ही पीएम शहबाज़ शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। ऐसे में अगले चुनाव होने और नया पीएम चुने जाने तक देश के लिए एक कार्यवाहक पीएम का चुनाव ज़रूरी था। संसद भंग होने के बाद से ही पाकिस्तान के लिए नए कार्यवाहक पीएम के नाम पर चर्चा चल रही थी और आज यह तय करने का आखिरी दिन था और आज पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम का नाम तय हो गया है। अनवर उल हक काकर (Anwaar-ul-Haq Kakar) पाकिस्तान के नए कार्यवाहक पीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।


विपक्ष भी हुआ सहमत

अनवर उल हक काकर को पाकिस्तान का कार्यवाहक पीएम बनाए जाने के फैसले पर विपक्ष भी सहमत हो गया है। अनवर उल हक काकर बलूचिस्तान से सीनेटर है।

आज ही ले सकते हैं शपथ

रिपोर्ट के अनुसार अनवर उल हक काकर आज ही पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम के तौर पर शपथ ले सकते है। इसके बाद वह पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक पीएम बन जाएंगे और अगले चुनाव तक देश की सत्ता की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।


यह भी पढ़ें- खालिस्तानियों पर होगा सख्त एक्शन, भारत दौरे पर ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने किया 1 करोड़ के पैकेज का ऐलान

Story Loader