20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस के अपार्टमेंट में लगी आग, 6 लोगों की मौत

Apartment Fire In Russia: रूस में एक अपार्टमेंट में आग लगने से चीखपुकार मच गई। इस हादसे में बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 18, 2025

Apartment catches fire in Russia

Apartment catches fire in Russia

रूस (Russia) में आज, मंगलवार, 18 मार्च को तड़के सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। रूस के बश्कोर्तोस्तान (Bashkortostan) रिपब्लिक में स्थित एक गाँव में एक दो मंजिला अपार्टमेंट की बिल्डिंग में अचानक ही आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय अपार्टमेंट में सभी लोग सो रहे थे, लेकिन इस घटना की वजह से लोगों की नींद खुल गई और उसके बाद चीखपुकार मच गई। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस ने इस हादसे की जानकारी दी।

6 लोगों ने गंवाई जान

रूस के बश्कोर्तोस्तान रिपब्लिक के गाँव में आज अपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी आग की वजह से 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस ने इस बारे में पुष्टि की। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें 3 लड़कियाँ और 2 लड़के हैं। इसके अलावा 33 साल के एक शख्स की भी इस हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Sunita Williams हुई 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती के लिए रवाना, करीब 17 घंटे का सफर तय करके लौटेंगी घर

आग पर पाया गया काबू, अपार्टमेंट बिल्डिंग को हुआ काफी नुकसान

बश्कोर्तोस्तान रिपब्लिक के गाँव में जिस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगी, उस पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। हालांकि आग की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।

मामले की जांच शुरू

आग किस वजह से लगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि लोकल पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग लगने का क्या कारण था। पुलिस ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है जिससे अगर उन्हें कुछ पता हो, तो जांच में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें- सीज़फायर खत्म, इज़रायल के गाज़ा में ताबड़तोड़ हवाई हमलों में 200 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत