5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका के बयान पर भारत का पलटवार, राजदूत को किया तलब

India Summons US Diplomat: भारत ने हाल ही में अमेरिकी डिप्लोमैट को तलब किया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
gloria_berbena.jpg

Gloria Berbena

दिल्ली (Delhi) के सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद ईडी उन्हें उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली समेत कुछ जगहों पर केजरीवाल की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी के नेता और समर्थक विरोध कर रहे हैं। अमेरिका (United States Of America) की तरफ से भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान दिया गया था। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद जताई थी। अब भारत (India) की तरफ से इस मामले पर पलटवार किया गया है।


अमेरिकी राजदूत को किया तलब

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की तरफ से बयानबाजी के चलते आज दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से देश में अमेरिकी दूतावास की कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना (Gloria Berbena) को तलब किया गया। दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय में उनके साथ 40 मिनट तक मीटिंग चली। मीटिंग के बाद ग्लोरिया को बाहर निकलकर कार में बैठकर जाते देखा गया।


अमेरिका के बयान पर जताई आपत्ति

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) की तरफ से केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की तरफ से दिए बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बयान दिया गया, "हम भारत में कानूनी कार्यवाहियों के विषय में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हैं। डिप्लोमेसी में देशों से दूसरों की संप्रभुता और आंतरिक मामलों का सम्मान करने की अपेक्षा की जाती है। लोकतांत्रिक देशों के मामले में यह ज़िम्मेदारी और भी ज़्यादा होती है। ऐसा नहीं होने पर यह खराब मिसाल कायम कर सकता है। भारत की कानूनी प्रक्रियाएं एक स्वतंत्र न्यायपालिका पर आधारित हैं जो उद्देश्यपूर्ण और समय पर परिणामों के लिए प्रतिबद्ध है। उस पर सवाल उठाना अनुचित है।"


यह भी पढ़ें- रूस ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले के पीछे बताया अमेरिका, यूके और यूक्रेन का हाथ