
Asif Ali Zardari With Daughter Asifa Bhutto
शाहबाज़ शरीफ (Shahbaz sahrif) के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान को दो दिन पहले ही आसिफ अली ज़रदारी के रूप में राष्ट्रपति राष्ट्रपति मिल गया है। अब राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उन्होंने (Asif Ali Zardari) एक अजीब घोषणा कर दी है। वो ये कि उनकी बेटी आसिफा भुट्टो पाकिस्तान की प्रथम महिला बनेंगी।
बेनज़ीर दुनिया में नहीं तो बेटी आसिफा को बना रहे प्रथम महिला
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो (Benazir Bhutto) के पति हैं। बेनज़ीर भुट्टो की हत्या 27 दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में कर दी गई थी। बेनज़ीर इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए राष्ट्रपति जरदारी ने अपने बेटी आसिफा भुट्टो (Asifa Bhutto) को पाकिस्तान की प्रथम महिला यानी First Lady का दर्जा दिया है।
जरदारी के ये फैसला पाकिस्तान के ऐतिहासिक फैसलों में गिना जा रहा है क्योंकि दुनिया के कई देशों समेत पाकिस्तान में भी राष्ट्रपति की पत्नी को ही फर्स्ट लेडी (First lady of Pakistan) का तमगा देने की परंपरा रही है। जो अब आसिफा भुट्टो के जरिए टूट रही है।
कौन हैं आसिफा भुट्टो
पाकिस्तान की प्रथम महिला बनने जा रहीं आसिफा भुट्टो (Asifa Bhutto) का जन्म 3 फरवरी 1993 को पाकिस्तान में ही हुआ था। वो जरदारी और बेनज़ीर की सबसे छोटी बेटी हैं। आसिफा ने ब्रिटेन से ग्लोबल हेल्थ में मास्टर्स का कोर्स किया हुआ है। उन्होंने 25 साल की उम्र में पहला चुनाव लड़ा था। हालांकि आसिफा किसी राजनीतिक पद पर नहीं थीं लेकिन अब वो पाकिस्तान की प्रथम महिला बनने जा रही हैं।
Published on:
11 Mar 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
