8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस मुस्लिम देश में दाढ़ी कटवाने पर मिलेगी सज़ा, जीन्स पहनने पर भी लगाया बैन !

Beard and Jeans Bans : फैशन और नई लाइफ स्टाइल के साथ रहने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ( Taliban) ने नया फरमान जारी किया है। इस फरमान के तहत यहां अब पुरुषों के दाढ़ी (beard) कटवाने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, […]

2 min read
Google source verification
Beard Custom

Beard Custom

Beard and Jeans Bans : फैशन और नई लाइफ स्टाइल के साथ रहने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ( Taliban) ने नया फरमान जारी किया है। इस फरमान के तहत यहां अब पुरुषों के दाढ़ी (beard) कटवाने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, अफगानिस्तान में अब पुरुष जींस भी नहीं पहन सकेंगे। जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान में नए नियमों को अगस्त में जारी किया गया था। इनमें पुरुषों पर लगाए गए इन प्रतिबंधों के साथ महिलाओं पर भी कई पाबंदियां (restrictions) लगाई गई हैं।

तालिबान के इन नियमों के बारे में जानें

तालिबान ने नैतिकता से जुड़े नियमों का एक लंबा सेट लागू किया है:

इन नियमों के मुताबिक, पुरुषों को दाढ़ी बढ़ानी होगी।
महिलाओं को अपना चेहरा ढंकना होगा।
कार चालकों को संगीत बजाने पर रोक लगा दी गई है।
सरकारी कर्मचारियों को दिन में पांच बार नमाज़ पढ़नी होगी।
अगर वह फिर सेऐसा करता है, तो संबंधित अधिकारी उसे सज़ा देगा।
अगर कोई कर्मचारी बिना वजह के नमाज़ नहीं पढ़ता, तो उसे पहली बार चेतावनी दी जाएगी।

तालिबानी नियम और सख्ती

  • तालिबान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वेस्टर्न हेयर कट और छोटी दाढ़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • तालिबानी आदेश के अनुसार शक्ल-सूरत, पहनावे और व्यवहार में गैर-मुसलमानों की नकल करना मना है।
  • पुरुषों को अपनी पत्नी और महिला रिश्तेदारों के अलावा अन्य महिलाओं की ओर देखने की मनाही है। महिलाओं को अपना चेहरा ढंकने की ज़रूरत है. साथ ही, सरकारी कर्मचारियों को दिन में पांच बार नमाज़ पढ़नी होगी।

'इस्लामिक देश' जहां दाढ़ी और हिजाब पर है बैन

गौरतलब है कि दुनिया में एक ऐसा मुस्लिम देश भी है, जहां लोगों को दाढ़ी रखने या हिजाब पहनने की मनाही है। इस देश का नाम ताजिकिस्तान है, जहां कि 95 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम है।

ये भी पढ़ें: इजराइल के लेबनान पर हमले से हिल गई दुनिया, कई देशों में उबला गुस्सा, कहा-बंद करो खून खराबा !

खतरनाक सनसनीखेज मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा, युवती की बरसों पहले हुई थी हत्या