अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 प्लेन टेकऑफ डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार था। तभी अचानक पहियों से आग की लपटें निकलने लगी। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कर सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला।
Boeing Plane Engine Failed: अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग प्लेन का इंजन फेल होने और लैंडिंग गियर में आग लगने से 179 सांसों पर आफत आ गई। प्लेन (Flight) में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल, अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 प्लेन टेकऑफ डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार था। तभी अचानक पहियों से आग की लपटें निकलने लगी। पायलट और कैबिन क्रू ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी गेट के जरिए यात्रियों को बाहर निकाला।
रेस्क्यू के दौरान एक यात्री घायल हो गया। घटना के बाद विमान को जांच के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट 26 जुलाई को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मियामी के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन टेकऑफ के दौरान ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। इस मामले में अमेरिकी संघीय एविएशन एजेंसी ने जांच के आदेश दिए हैं। FAA ने यह जांचने को कहा है कि अचानक लैंडिंग गियर में आग कैसे लग गई। प्रारंभिक जांच में इंजन फेल होने की जानकारी सामने आ रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट स्टाफ और स्थानीय दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। वायरल वीडियो में आग की लपटों और घने धुएं के बीच रनवे पर खड़े प्लेन के इमरजेंसी गेट से लोगों को कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं।