ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी समस्या के कारण पूरे देश में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे हजारों लोग अटक गए हैं। जो उड़ानें रद्द हुई हैं, उनमें 232 उड़ानें ब्रिटेन से जाने वालीं और 271 उड़ानें ब्रिटेन में आने वाली हैं।
ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी समस्या के कारण पूरे देश में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे हजारों लोग अटक गए हैं। जो उड़ानें रद्द हुई हैं, उनमें 232 उड़ानें ब्रिटेन से जाने वालीं और 271 उड़ानें ब्रिटेन में आने वाली हैं। ब्रिटेन की राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा (एनएटीएस) की ओर से कहा गया है कि तकनीकी समस्याओं की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरलाइन्स ने यात्रियों को 12 से अधिक घंटे अधिक समय तक इंतजार के लिए कहा है। एक अनुमान के अनुसार पूरे ब्रिटेन में करीब 80 फीसदी उड़ानें बाधित हुई हैं।
सोशल मीडिया पर साइबर अटैक की अफवाह
एनएटीएस की ओर से कहा गया है कि तकनीकी समस्याओं के कारण उड़ानों का विवरण मैन्युली भरना पड़ रहा है। पर अब तक इस तकनीकी समस्या का कोई कारण नहीं दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर इस तकनीकी बाधा के लिए साइबर अटैक की आशंका जताई जा रही है।
खुला है हवाई क्षेत्र
ब्रिटेन का हवाई क्षेत्र खुला है लेकिन यातायात की आवाजाही के प्रतिबंध लागू हैं। एनएटीएस इसे ठीक करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। विमानन मंत्री और मैं हर संभव उनकी मदद की कोशिश कर रहे हैं। यात्रियों को उड़ान की ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करना चाहिए।
मार्क हार्पर, परिवहन मंत्री, ब्रिटेन