
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक, 60 मिलियन डॉलर के रक्षा पैकेज की घोषणा, बोले- आने वाली नस्लें याद करेंगी यूक्रेन की बहादुरी
रूस की ओर से यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर लगातार बमबारी के चलते यूक्रेन सक्षम देशों से वायु रक्षा प्रणालियां देने की गुहार लगा रहा है। इस बीच, ब्रिटेन का पीएम बनने के बाद पहली बार यूक्रेन पहुंचे ऋषि सुनक ने यूक्रेन को यूक्रेन के लिए 60 मिलियन डॉलर के वायु रक्षा पैकेज की घोषणा की है। सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि, 'आने वाले वर्षों में हम अपने बच्चों को आपकी कहानी बताएंगे कि कितने गर्वित और संप्रभु लोग थे जो भयानक हमले के सामने सीना तानकर खड़े हुए। कैसे संघर्ष किया, कैसे बलिदान दिया और कैसे वो जीत गए।'
जेलेंस्की ने जताया आभार
जेलेंस्की ने यूक्रेन की यात्रा के लिए सुनक का आभार जताया है। बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा, 'युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन और ब्रिटेन सबसे मज़बूत सहयोगी रहे हैं। सुनक ने यह भी घोषणा की कि ब्रिटेन यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण की पेशकश को बढ़ाएगा, विशेष सहायता प्रदान करने के लिए क्षेत्र में विशेषज्ञ सेना चिकित्सक और इंजीनियरों को भेजेगा।
युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि
कीव की अपनी यात्रा के दौरान सुनक ने कथित ईरान निर्मित ड्रोन (Iranian-made drones) देखे जिनका उपयोग हाल के महीनों में यूक्रेनी नागरिकों को निशाना बनाने और उन पर बमबारी करने के लिए किया जा रहा है। सुनक ने युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि भी दी। 1930 के दशक के होलोडोमोर अकाल के पीड़ितों के लिए एक अग्निशमन स्टेशन पर आपातकालीन कर्मचारियों से मिलने से पहले सुनक ने एक स्मारक पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
देशभर में जारी रूस के हमले
कीव और देश भर में तीव्र रूसी हवाई हमलों के बीच यूक्रेन पश्चिमी देशों से सहायता का अनुरोध कर रहा है। हाल में यूक्रेन के पश्चिम में लविवि से लेकर उत्तर में चेर्निहाइव तक रूस ने हमले किए। इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने वर्चुअल संबोधन में जेलेंस्की ने बताया था कि रूस के हमलों से यूक्रेन अंधेरे में डूब गया है। इस बीच, यूक्रेनी अभियोजक जनरल के कार्यालय ने बताया है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से, 437 बच्चे मारे गए वहीं 837 अन्य घायल हो गए। उनमें से अधिकांश पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में थे।
Published on:
20 Nov 2022 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
