21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

Philippines Building Fire: फिलीपींस में एक बिल्डिंग में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस वजह से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Building catches fire in Philippines

Building catches fire in Philippines

फिलीपींस (Philippines) में आज, शुक्रवार, 2 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। देश की राजधानी मनीला (Manila) के बिनोंडो (Binondo) में कार्वाजल स्ट्रीट पर बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग में यह आग सुबह लगी। अचानक से लगी आग की वजह से बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई और कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग धूं-धूं करते हुए जलने लगी।

11 लोगों की मौत

फिलीपींस में मनीला के बिनोंडो में कार्वाजल स्ट्रीट पर बिल्डिंग में लगी आग की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बिल्डिंग के मालिक की पत्नी भी शामिल थी।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

आग बुझाने में लगा 2 घंटे से ज़्यादा समय

आग लगने का पहला अलार्म लोकल समयानुसार सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर बजाया गया। यानी कि आग इससे कुछ देर पहले ही लगी होगी। दूसरा अलार्म सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर बजाया गया। उसके बाद सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर आग पर नियंत्रण की घोषणा की गई और 10 बजकर 03 मिनट पर आग बुझाने का काम पूरा हुआ।

मामले की जांच हुई शुरू

यह आग किस वजह से लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में आग लगने की वजह की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में कोयला खदान धंसी, 2 लोगों की मौत