
Bus overturns in Myanmar
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह की घटना अब म्यांमार (Myanmar) में घटी है। म्यांमार में सोमवार की शाम करीब 6 बजे ह्मावबी टाउनशिप में करीब 71 मजदूरों को एक बस ले जा रही थी। सभी मजदूर एक ही कंपनी में काम करते थे। अचानक से ही बस में कुछ खराबी आ गई और इस वजह से ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई और पलट गई।
2 मजदूरों की मौके पर ही मौत
म्यांमार में हुए इस बस एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह जानकारी एक लोकल बचाव संगठन के अधिकारी ने दी।
26 मजदूर गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में 26 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को लोकल बचाव संगठन के लोगों ने नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अन्य मजदूरों को मामूली चोट आई और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की ज़रूरत नहीं पड़ी।
मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
लोकल बचाव संगठन के अधिकारी के अनुसार जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनका सही से इलाज किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मामले की जांच शुरू
म्यांमार में हुए इस बस एक्सीडेंट की जांच शुरू हो गई है। लोकल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस में खराबी किस वजह से आई।
यह भी पढ़ें- इज़रायली सेना को मिली एक और कामयाबी, हिज़बुल्लाह के हेडक्वार्टर कमांडर सुहैल हुसैन को किया ढेर
Updated on:
09 Oct 2024 10:22 am
Published on:
08 Oct 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
