19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ह्यूमन राइट्स उल्लंघन के मामले में कनाडा ने लगाए रूस, ईरान और म्यांमार पर प्रतिबंध

कनाडा ने आज रूस, ईरान और म्यांमार पर कई नए प्रतिबंध लगाए है। कनाडा के ऐसा करने के पीछे क्या है वजह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
canada_flag.jpg

Canadian Flag

आज के इस दौर में कई देश दूसरे देशों पर प्रतिबंध लगा देते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती हैं, पर सामान्य तौर पर ऐसे प्रतिबंध उल्लंघन के मामले में लगाए जाते हैं। हाल ही में नए प्रतिबंध लगाने के मामले में अब कनाडा (Canada) आगे आया है। कनाडा ने आज शुक्रवार, 9 दिसंबर को रूस (Russia), ईरान (Iran) और म्यांमार (Myanmar) के खिलाफ कई नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस बात की जानकारी कनाडा के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है।


ह्यूमन राइट्स उल्लंघन के मामले में लगाए प्रतिबंध

कनाडा के विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि रूस, ईरान और म्यांमार पर लगाए गए नए प्रतिबंधों की वजह इन देशो द्वारा किए ह्यूमन राइट्स (मानवाधिकार) का उल्लंघन है।


यह भी पढ़ें- रूस की राजधानी मॉस्को में लगी भीषण आग, जानबूझकर लगाने का संदेह

तीनों देशो में हुआ ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन

कनाडा ने आज रूस के कुल 33 वर्तमान और पूर्व सीनियर अधिकारियों और 6 ऑर्र्गेनाइज़ेशन्स पर रुसी नागरिकों द्वारा रूस के यूक्रेन के खिलाफ जंग का विरोध करने पर उनके ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन करने के आरोप में नए प्रतिबंध लगाए हैं। रूस के यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने से लेकर अब तक कनाडा रूस, बेलारूस और यूक्रेन के 1,500 से भी ज़्यादा व्यक्तियों और ऑर्र्गेनाइज़ेशन्स पर प्रतिबंध लगा चुका है।

कनाडा ने ईरान के 22 लोग, जिनमें न्याय व्यवस्था, जेल विभाग, कानून विभाग के सीनियर अधिकारी और राजनेता भी शामिल हैं, जिनका ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में लोगों के ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन करने, उन्हें सज़ा देने और पब्लिक एक्सक्यूशन में हाथ रहा है, पर भी नए प्रतिबंध लगाए हैं।

इसके अलावा कनाडा की तरफ से म्यांमार के 12 लोगों और 3 ऑर्र्गेनाइज़ेशन्स पर भी नए प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिनका म्यांमार की आर्मी द्वारा देश के कई हज़ार लोगों के खिलाफ की हिंसा और उनके ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन में हाथ रहा है।


यह भी पढ़ें- भारत-अमरीका संबंधों में White House का बड़ा कदम, Joe Biden के भाषणों को अब हिंदी भी किया जाएगा ट्रांसलेट