24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भयावह आग की चपेट में कनाडा के जंगल, ओटावा से न्यूयॉर्क तक के कई शहर धुआं-धुआं

यूं तो कनाडा और अमरीका के जंगलों में हर साल मई-जून के महीनों में आग लगने की वारदातें होती हैं। लेकिन इसमें एक खास पैटर्न देखा जा रहा है। ये आग लगातार खतरनाक होती जा रही है। ज्यादा एरिया इस आग की चपेट में आ रहा है और ज्यादा समय तक इस आग का प्रकोप बना रहता है।

3 min read
Google source verification
delhi_and_neywork.jpg

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा में इस वर्ष जंगल में जिस तरह की आग देखी जा रही है, वो इसे कनाडा के जंगलों की सबसे भयावह आग बना सकता है। ये आग इतनी बड़ी है कि इस आग से उठने वाले छुएं के कारण कनाडा से अमरीका तक के कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं। अमरीका के न्यूयॉर्क में तो प्रदूषण के कारण हालात इतने विकट हो गए हैं प्रशासन को चेतावनी जारी कर लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।

यूरोप के एक देश बराबर इलाका आग के हवाले
कनाडियन वाइल्डलैंड फायर इन्फोर्मेशन सिस्टम के मुताबिक, कनाडा में फिलहाल 413 जगहों पर आग लगी हुई है, जिसमें से 249 जगहों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। पूर देश में 400 से अधिक फायरब्रिगेड आग बुझाने में लगे हुए थे। अब तक ये आग 33 हजार स्क्वायर किमी इलाके में फैल चुकी है। ये इलाका यूरोप के बेल्जियम देश जितना बड़ा है। अकेले क्यूबेक प्रांत में ही 150 से अधिक जगहों पर आग लगी हुई थी। आग के कारण लाखों पशु-पक्षी मारे गए हैं और 26000 से भी अधिक की संख्या में लोगों को भी अपने घर छोड़ना पड़ा है।

बिजली गिरने से लगती है आग, मौसम से भड़की
क्यूबेक के जंगलों में आग की शुरुआत बिजली गिरने से हुई थी, लेकिन पिछले महीने से जारी सामान्य से अधिक तापमान और शुष्क जलवायु ने इस आग के भड़कने में मदद की है। इसके बाद नोवा स्कोटिया के तट पर सक्रिय एक तूफान प्रणाली ने इस आग के धुएं को दक्षिण में अमरीका और फिर पूर्व में - कनाडा के कुछ सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर धकेल दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कई दिनों तक धुएं को उत्तर-पूर्व की ओर धकेलने वाली हवा प्रणाली के कारण पूरे क्षेत्र में धुंध जारी रहने की संभावना है।

कनाडा-अमरीका में आग का महीना होता है मई
नासा के अनुसार, इस साल अब तक पूरे क्यूबेक में 1500 किमी क्षेत्र आग की चपेट में आ चुका है। एक साल में सामान्य आग के क्षेत्रफल से ये इलाका 600 गुना अधिक है। क्यूबेक और कनाडा में आग का मौसम आमतौर पर मई महीने में शुरू होता है। पहले कनाडा और फिर अमरीका में। लेकिन हाल के वर्षों में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, ये आग अधिक समय तक रहने के साथ ज्यादा विनाशकारी भी रही है।

अमरीका से कनाडा तक हवा की गुणवत्ता हुई खतरनाक

अगस्त तक स्थिति में सुधार आने के बजाए हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को कनाडा के ओंटारियो के ओटावा और टोरंटो के कुछ हिस्सों में धुंध की एक परत बनी हुई थी। आग के धुएं का गुबार कनाडा के अलावा अमरीका के भी कई राज्यों को चपेट में ले रहा है। अमरीका के न्यूयॉर्क, बोस्टन, वर्मोंट, मिनेसोटा और मैसाचुसेट्स प्रशासन ने एयर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार शाम धुएं से हवा में कण (पीएम 2.5) के स्तर को उत्तरी डकोटा और मिसौरी से पेंसिल्वेनिया और वर्जीनिया तक सेहत के लिए हानिकारक माना गया है। कनाडा के ओटावा में तो हवा की गुणवत्ता को ख़तरनाक माना गया था। मंगलवार को दोपहर तक मैनहैटन का आकाश भी धुआं-धुआं हो रहा था।

न्यूयॉर्क में दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषण
मंगलवार रात को न्यूयॉर्क का एयर क्वालिटी इंडेक्स कुछ समय के लिए सुबह और रात को 10 बजे 200 से ऊपर था, जो कि बहुत हानिकारक स्तर है। इसने पूरी दुनिया के बड़े मेट्रोपॉलिटन शहरों में न्यूयॉर्क को सबसे प्रदूषित शहर बना दिया। डब्ल्यूएचओ की गाइलाइन्स के अनुसार, न्यूयॉर्क की हवा में पीएम 2.5 की उपस्थिति सामान्य से 10 गुना अधिक थी। इसके बाद भी शहर का प्रदूषण स्तर भारत की राजधानी दिल्ली से कम लेकिन दुनिया का दूसरा सबसे अधिक बना रहा। इस सूची में जो दूसरे सबसे प्रदूषित शहर थे उनका नाम है दोहा, बगदाद, लाहौर। इसके बाद न्यूयॉर्क के कई स्कूलों ने अपनी आउट डोर गतिविधियां रद्द कर दीं।