
Bejing temperature sets record for June
दुनियाभर में ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते मौसम का मिजाज़ बुरी तरह बिगड़ा हुआ है। जगह-जगह बेमौसम बारिश देखने को मिल रही है, तो पहले ठंडी रहने वाली जगहों में गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, गर्म जगहों पर भी अप्रत्याशित रूप से ठंड का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि गर्म जगहों पर गर्मी के मौसम में आग उगलती गर्मी भी पड़ती है। बदलते मौसम में पुराने रिकॉर्ड्स का टूटना और नए रिकॉर्ड्स का बनना भी देखा जाता है। हाल ही में चीन (China) की राजधानी बीज़िंग (Bejing ) में गर्मी का ने कहर दिखारे हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
बीज़िंग में दर्ज हुआ जून का सबसे गर्म
बीजिंग में रहने वाले लोग 16 जून यानी कि आज का दिन कभी नहीं भूलेंगे। इसकी वजह है बीजिंग में आज दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड। पर यह रिकॉर्ड ऐसा है जिससे लोगों को राहत नहीं, सिर्फ तपन ही मिली। हम बात कर रहे हैं गर्मी की तपन की। चीन के राजधानी बीजिंग में आज, शुक्रवार, 16 जून का दिन सालों में अब तक जून में सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज हुआ।
कितना रहा तापमान?
बीज़िंग में मौसम विभाग के अनुसार आज जून के महीने का सबसे गर्म दिन देखा गया। बीज़िंग के मौसम विभाग ने अपने ऑफिशियल वीबो चैनल पर जानकारी देते हुए बताया कि आज, 16 जून को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार 12 बजे) 39.4 डिग्री सेल्सियस (103 डिग्री फॉरेनहाइट) तापमान दर्ज किया गया। आज से पहले चीन की राजधानी में जून में उतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी है। पिछले महीने में भी चीन में गर्मी के आग उगलने का सिलसिला जारी था।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के नेतृत्व में 21 जून को योग दिवस के अवसर पर होगा यूएन हेडक्वार्टर्स में योगाभ्यास
Published on:
16 Jun 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
