लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को बताया गैर-कानूनी
अनुच्छेद 370 के हटने के बाद लद्दाख भारत देश के केंद्र शासित प्रदेश में आ गया था। ऐसे में अब भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से चीन भी बौखलाया हुआ है और चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को गैर-कानूनी बताया है।
लद्दाख पर चीन ने फिर जताया अधिकार
निंग ने यह भी कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुछ नहीं बदलेगा। निंग ने कहा, “चीन ने कभी भी भारत की तरफ से घोषित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को मान्यता नहीं दी और यह भारत की तरफ से एकतरफा और गैर-कानूनी फैसला है।” साथ ही निंग ने यह भी कहा कि लद्दाख पर चीन का अधिकार है और भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह नहीं बदलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन अक्सर ही लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुछ हिस्से पर, जो अभिन्न रूप से भारत के हिस्से हैं, पर अपना अधिकार जताता है।