7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे बड़ी रिहाइशी बिल्डिंग, 675 फुट ऊंची इमारत में रहते हैं 20000 से भी अधिक लोग

World Biggest Residential Building: चीन में दुनिया की सबसे बड़ी रिहाइशी बिल्डिंग जहां 20000 से भी अधिक लोग रहते हैं। ये इमारत चीन के कियानजियांग सेंचुरी शहर में बनी है। इस अकेली इमारत में एक बड़े कस्बे जितनी आबादी रह रही है।

2 min read
Google source verification
World Biggest Buliding

World Biggest Buliding

World Biggest Residential Building: चीन में दुनिया की सबसे बड़ी रिहाइशी बिल्डिंग जहां 20000 से भी अधिक लोग रहते हैं। ये इमारत चीन के कियानजियांग सेंचुरी शहर में बनी है, जिसका नाम रीजेंट इंटरनेशनल बिल्डिंग है। इस अकेली इमारत में एक बड़े कस्बे जितनी आबादी रह रही है। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (World biggest residential building) भले ही दुबई की बुर्ज खलीफा है, लेकिन अगर लोगों के रहने के हिसाब से बात की जाए तो ये चीन (international news in hindi) की रिजेंट इंटरनेशनल है। यह अद्भुत इमारत 675 फुट ऊंची है। रीजेंट इंटरनेशनल 1.47 मिलियन वर्ग मीटर में है। इसमें हजारों अपस्केल अपार्टमेंट मौजूद हैं।

एक बड़े कस्बे जितनी आबादी रह रही

चीन के इंजीनियर अपनी प्रतिभा से समय-समय पर दुनिया को चौंकाते रहे हैं। एक बार फिर चीन की एक इमारत चर्चा में आई है। ये इमारत चीन के कियानजियांग सेंचुरी शहर (qianjiang century city) में बनी है, जिसका नाम रीजेंट इंटरनेशनल बिल्डिंग है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय इमारत माना जाता (BizarreNews in Hindi) है। चीन की इस अकेली इमारत में एक बड़े कस्बे जितनी आबादी रह रही है। चीन की इस खास इमारत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

रिहाइशी अपार्टमेंट वाली इमारत

रीजेंट इंटरनेशनल 675 फुट ऊंची इमारत है जो एस (S) आकार में बनी है। दरअसल इसे एक लग्जरी होटल के हिसाब से डिजाइन करते हुए बनाया गया था।बाद में इसे एक विशाल रिहाइशी अपार्टमेंट वाली इमारत में बदल दिया गया। इस समय 39 मंजिला इस इमारत में हजारों की संख्या में अपार्टमेंट हैं, जिनमें 20,000 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इसमें हजारों अपस्केल अपार्टमेंट्स, आधुनिक सुविधाएं, और सामुदायिक स्थान शामिल हैं। यह इमारत चीन की इंजीनियरिंग और वास्तुकला की प्रतिभा का प्रतीक है और वर्तमान में शहरी जीवन की नई परिभाषा प्रस्तुत करती है।

ये भी पढ़ें:Shanghai MCN Conference में इस हाई प्रोफाइल इंडो-पैसिफिक सेलिब्रिटी ने कर दिया कमाल! जानिए कैसे ?

Explainer: ईरान व लेबनान में रहते हैं इतने भारतीय, इन पर जंग का यह हो रहा असर, जानिए अब भारत सरकार क्या कदम उठाएगी