9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चीनी मीडिया ने सरकार को चेताया, कहा – भारत की प्रतिभा को नजरअंदाज करना बड़ी गलती

चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि हाइटेक निवेशकों के प्रति चीन का आकर्षण कम हो रहा है, जो कि चीन सहन नहीं कर सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Punit Kumar

Feb 24, 2017

china

china

चीन की सरकारी मीडिया भारतीय हुनर को शायद पहली बार सलाम किया है। चीनी मीडिया की मानें तो उन्हें भारत की प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो वहीं कहा कि ऐसा करना उनकी बड़ी गलती साबित हो सकती है। इसके अलावा चीनी मीडिया ने कहा कि चीन को देश में अगर रचनात्मकता पर जोर देना है, ऐसे में उन्हें भारत की प्रतिभा को आकर्षित करना होगा।

READ : भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, गोली चलाने से पहले आरोपी बोला- 'मेरे देश से निकल जाआे'

तो वहीं लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीन ने भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए बहुत प्रयास नहीं किए। पिछले कुछ सालों में चीन ने तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी जॉब्स का बूम देखा। इसके चलते चीन दुनिया भर के देशों के लिए रिसर्च और डिवेलपमेंट के सेंटर के तौर पर उभरा है। लेकिन अब हाईटेक फर्म्स चीन की बजाय भारत की ओर देखने लगी हैं। इसकी वजह यहां कम कीमत पर श्रम की उपलब्धता है।

देश की मीडिया ने कहा कि चीन ने अमरीका और यूरोप की प्रतिभा अपनी निर्भरता को अधिक बढ़ा दिया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक आर्टिकल में लिखा है कि कम्युनिस्ट देश (चीन) को भारत के हाइटेक टैलंट को अपनी ओर आकर्षित करना चाहिए ताकि वह नई खोजों के मामले में अपनी क्षमता बरकरार रख सके।

READ : लीबिया: जहाज के कंटेनर से मिले 13 शव, सरहद पार कराने की साजिश के बेनकाब होने पर हुआ खुलासा

एक रिपोर्ट को जाहिर करते हुए ग्लोबल टाइम्स ने बताया है कि भारत की प्रतिभा को आकर्षित करके हम इनोवेशन की क्षमता को बरकरार रख सकते हैं। साथ ही कहा कि अमरीका स्थित सॉफ्टवेयर फर्म सीए टेक्नॉलजीज ने अपनी 300 लोगों की टीम को चीन जाने से रोक दिया था, तो वहीं भारत में 2 हजार टेक्निकल प्रोफेशनल्स की टीम का पिछले कुछ सालों में तैयार हो गई है।

इसके अलावा चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि हाइटेक निवेशकों के प्रति चीन का आकर्षण कम हो रहा है, जो कि चीन सहन नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें

image