रूस में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नेशनल कोरोना वायरस वर्कफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नए मरीजों का पता चला, जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आए थे।
नई दिल्ली।
कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 34,303 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा एक महीने पहले के रोजाना मामले से 70 प्रतिशत अधिक हैं।
रूस में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नेशनल कोरोना वायरस वर्कफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नए मरीजों का पता चला, जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आए थे। देश में रविवार को कोविड-19 के 999 मरीजों की जान गई, जो शनिवार को हुई 1002 मौतों से महज थोड़े कम हैं।
रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है। सरकार ने इस सप्ताह कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.3 करोड़ यानी 29 फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा नया राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था। उसने क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है।