वायरल हो रहे इस वीडियो में चीन के सैनिक गलवान घाटी में अपना झंडा फहराते दिख रहे हैं। गलवान घाटी वह क्षेत्र है, जहां जून 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। वहीं, भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, चीन ने जिस क्षेत्र में अपना झंडा फहराया है, वह दोनों देशों के बीच डिमिलिट्राइज्ड जोन का उल्लंघन नहीं करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन का यह झंडा वहां के सैनिकों ने अपने क्षेत्र के गैर विवादित हिस्से में फहराया है।