16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश: 2025 के 6 महीनों में कॉक्स बाज़ार समंदर किनारे कितने लोग डूबे ? सुरक्षा इंतजाम सवालों के घेरे में

Cox’s Bazar drownings 2025: बांग्लादेश में 2025 के पहले छह महीनों में कॉक्सबाजार समुद्र तट पर 62 से अधिक लोग डूब कर मर गए।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Aug 03, 2025

Devotees drown along with a tractor trolley in the Chambal River in Ujjain

Devotees drown along with a tractor trolley in the Chambal River in Ujjain (प्रतीकात्मक फोटो: IANS)

Cox’s Bazar drownings 2025: आम पर्यटक और समंदर, झीलों, नदियों और तालाबों में तैरने के शौकीन लोग जरा सावधान हो जाएं। बांग्लादेश के सबसे बड़े समुद्र तट कॉक्सबाजार पर जनवरी से जून 2025 के बीच कम से कम 62 लोग डूब (Cox’s Bazar drownings 2025) कर जान गंवा चुके हैं। इनमें से 12 घटनाएं लोकप्रिय समुद्र तट स्थलों पर हुईं, जहां पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ होती है। वर्तमान में कॉक्सबाजार में केवल 27 प्रशिक्षित लाइफगार्ड तैनात हैं, जो पर्यटकों की भारी संख्या के मुकाबले बेहद कम हैं और यह सुरक्षा (Beach safety Bangladesh) में बड़ी कमी दर्शाता है। ये आंकड़े सेंटर फॉर इंजरी प्रिवेंशन एंड रिसर्च, बांग्लादेश ,(CIPRB) की ओर से जारी किए गए हैं। विशेष मौकों और छुट्टियों के दौरान यहां भीड़ कई गुना बढ़ जाती है (CIPRB sea drowning stats), लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बहुत कमजोर हैं। CIPRB का कहना है कि समुद्र तटों पर निगरानी और सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर कदम उठाने होंगे, नहीं तो हादसे बढ़ते रहेंगे।

मानसून के मौसम में समंदर और लहरें ज्यादा खतरनाक

मानसून के मौसम में समंदर और लहरें ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं, जिससे डूबने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। CIPRB ने पर्यटकों को बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है और प्रशासन से ज्यादा लाइफगार्ड तैनात करने की अपील की है।

शैबाल पॉइंट पर एक छात्र डूब गया था

ध्यान रहे कि 16 जुलाई को शैबाल पॉइंट पर एक छात्र राययान नूर अबू समीम की डूबने से मौत हो गई। राययान अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने के बाद नहाने। जब लहरें तेज़ हुईं, तो वो बह गया। मछुआरों और एयरफोर्स के जवानों ने उसे निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।