13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन पर हुआ हमला, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Danish PM Mette Frederiksen Attacked: डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन पर हाल ही में हमला हो गया। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Danish PM Mette Frederiksen

Danish PM Mette Frederiksen

डेनमार्क (Denmark) में हाल ही में एक चौंका देने वाली घटना हुई है। डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह पूरी तरह से हैरान हो गई। दरअसल दानिश पीएम फ्रेडरिक्सन शुक्रवार को कोपेनहेगन (Copenhagen) शहर के कुल्टोरवेट (Kultorvet) में थी। उसी समय एक शख्स ने उन पर अचानक से हमला कर दिया। फ्रेडरिक्सन भी अचानक हुए इस हमले से स्तब्ध रह गई। हालांकि इससे पहले हमलावर ज़्यादा कुछ कर पाता, दानिश पीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना के बाद फ्रेडरिक्सन को तुरंत वहाँ से ले जाया गया।


आरोपी को किया गिरफ्तार

इस घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इस समय पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- UN का सख्त कदम, इज़रायल को किया बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों की ब्लैकलिस्ट में शामिल