
Trump and Rubio
USAID program cuts: अमेरिका ने अपनी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी ( USAID) के 83 प्रतिशत कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (marco rubio) ने सोमवार को इस निर्णय के बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक, यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) की ओर से जनवरी में हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश के बाद लिया गया, जिसमें विदेशी सहायता पर रोक लगाने की बात की गई थी, ताकि प्रशासन को विदेशी खर्च का आकलन करने का समय मिल सके। इस आदेश का उद्देश्य उन कार्यक्रमों को समाप्त करना था जो "अमेरिका फर्स्ट" नीति के साथ मेल नहीं खाते थे।
मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हम 6 सप्ताह की समीक्षा के बाद आधिकारिक तौर पर यूएसएआईडी के 83 प्रतिशत कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अब रद्द किए गए 5,200 अनुबंधों में अरबों डॉलर खर्च किए गए थे, जो अमेरिका के राष्ट्रीय हित पूरे नहीं करते थे और कुछ मामलों में नुकसान भी पहुँचाते थे।
उल्लेखनीय है कि यूएसएआईडी (USAID) दुनिया भर में अमेरिकी मानवीय सहायता प्रदान करता है, जिसमें लगभग 120 देशों में स्वास्थ्य और आपातकालीन कार्यक्रम शामिल हैं। यूएस के विदेश विभाग ने 26 फरवरी को यूएसएआईडी के कार्यक्रमों के वित्तपोषण में 92 प्रतिशत की कटौती करने की मंशा जाहिर की थी, जिसके तहत 5,800 अनुदान रद्द किए जाने थे। रुबियो ने विशेष रूप से अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का शुक्रिया अदा किया, जो सरकारी विभागों में लागत में कटौती और नौकरियों की छंटनी के अभियान चला रहे हैं।
गौरतलब है कि रुबियो और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि विदेशी सहायता अमेरिकी हितों को पूरा नहीं करती, जबकि सहायता समूहों का मानना है कि यह सहायता विदेशों में स्थिरता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर अमेरिकी हितों की पूर्ति करती है और इस कटौती से गरीब और कमजोर वर्गों का जीवन संकट में पड़ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी(USAID) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी है, जो विदेशी देशों में आर्थिक विकास, मानवीय सहायता, और लोकतांत्रिक सुधारों के लिए सहायता प्रदान करती है। इसका उद्देश्य विश्वभर में अमेरिकी हितों को बढ़ावा देना और उन देशों में स्थिरता, समृद्धि और शांति को बढ़ावा देना है।
यूएसएआईडी के कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल अमेरिकी हितों की पूर्ति नहीं है, बल्कि यह वैश्विक स्थिरता और समृद्धि की दिशा में भी योगदान करता है। इसे अंतरराष्ट्रीय विकास और मानवीय सहायता में एक प्रमुख संस्थान माना जाता है। यह गरीब देशों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है ताकि वे अपनी अर्थव्यवस्था को सुधार सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
यूएसएआईडी स्वास्थ्य, स्वच्छता, और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यक्रम चलाती है, जैसे कि एड्स, मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों से लड़ना और बच्चों को बेहतर शिक्षा देना।
यह प्राकृतिक आपदाओं, युद्धों, और अन्य संकटों के समय देशों में आपातकालीन सहायता प्रदान करती है।
यह सरकारों को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और लोकतांत्रिक बनाने के लिए कार्यक्रम चलाती है।
यूएसएआईडी पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कार्य करती है।
Updated on:
10 Mar 2025 08:07 pm
Published on:
10 Mar 2025 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
