
One Big Beautiful Bill passed (Photo - Washington Post)
अमेरिका (United States Of America) में पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' (One Big Beautiful Bill) विवाद का कारण बना हुआ है। विपक्ष और देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा तो इस बिल के खिलाफ है ही, देश के कई बिज़नेसमैन भी इससे नाराज़ हैं। इनमें एक समय पर ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) भी शामिल हैं। इस बिल की वजह से ट्रंप और मस्क की दोस्ती में भी तकरार पड़ गई है। मस्क का मानना है कि इस बिल से अमेरिका पर कर्ज़ बढ़ जाएगा और आने वाले समय में देश में मंदी आ जाएगी। इस बिल का काफी विरोध हो रहा था और ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी के कई सदस्य भी इसके खिलाफ थे। लेकिन इसके बावजूद अब ट्रंप को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिल गई है।
विरोध के बावजूद अमेरिकी संसद, जिसे कांग्रेस भी कहते हैं, में ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया है। अब यह राष्ट्रपति ट्रंप के पास जाएगा, जिस पर उनके हस्ताक्षर करने के बाद यह एक आधिकारिक कानून बन जाएगा। ट्रंप, आज, यानी कि 4 जुलाई को इस बिल पर हस्ताक्षर करेंगे। 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अमेरिका के लिए ट्रंप का एक प्रमुख महात्वाकांक्षी बजट समाधान बिल है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की दूसरी अवधि की घरेलू नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें टैक्स कटौती और इसकी पॉलिसी में बदलाव, रक्षा और सीमा सुरक्षा के लिए खर्च में वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती और अन्य कई प्रावधान शामिल है।
Updated on:
04 Jul 2025 10:12 am
Published on:
04 Jul 2025 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
