
Donald Trump and Xi Jinping (Photo - IANS)
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब दुनियाभर के देशों के खिलाफ 'टैरिफ वॉर' का ऐलान किया था, तो दुनियाभर में चिंता बढ़ गई थी। इस 'टैरिफ वॉर' में सबसे ज़्यादा चीन (China) को टारगेट किया गया। ट्रंप ने भारत (India) समेत 75 देशों को इस टैरिफ से राहत देते हुए इस पर 90 दिन की रोक लगाते हुए सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया, पर चीन को राहत देने के बजाय लगातार इसमें इजाफा किया। ट्रंप ने चीन की कुछ चीज़ों पर टैरिफ को बढ़ाकार 245% तक कर दिया। चीन भी ट्रंप के टैरिफ को बढ़ाने से घबराया नहीं और अमेरिका पर 125% टैरिफ लगा दिया। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि अमेरिका के खिलाफ टैरिफ की इस जंग में वो पीछे नहीं हटेगा। लेकिन अब उम्मीद के विपरीत ट्रंप के ही इस मामले में सुर बदल गए हैं।
अमेरिका-चीन के बीच 'टैरिफ वॉर' के मामले में ट्रंप ने पहले साफ कर दिया था कि वह इस मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे। हालांकि अब ट्रंप ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है और दोनों देशों के बीच जल्द ही टैरिफ के इस मामले में समझौते की उम्मीद जताई है। इस मामले में ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से बात करने के लिए भी तैयार हैं।
ट्रंप ने चीन पर काफी ज़्यादा टैरिफ लगाया हुआ है, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ इतना ज़्यादा नहीं रहेगा। ट्रंप ने कहा है कि वह चीन पर लगाए टैरिफ पर कटौती करेंगे।
ट्रंप भले ही चीन पर लगाए टैरिफ पर कटौती करने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है कि चीन पर टैरिफ शून्य नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि पहले चीन पर शून्य टैरिफ था, जिसका अमेरिका को काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट (Scott Bessent) ने मंगलवार को बयान देते हुए कहा था कि उच्च टैरिफ अस्थिर थे और उन्हें अमेरिका और चीन के बीच चल रहे 'टैरिफ वॉर' के कम होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि दोनों ही देशों के लिए यह असहनीय है। दोनों देशों के बीच चल रहे इस टैरिफ वॉर के चलते अमेरिका और चीन के शेयर बाजार में काफी नुकसान हुआ है अमेरिकी ऋण पर ब्याज दरें बढ़ गई हैं क्योंकि निवेशक धीमी आर्थिक वृद्धि और उच्च मुद्रास्फीति के दबाव के बारे में चिंतित हैं। 'टैरिफ वॉर' का असर दोनों देशों पर पड़ा है और अमेरिका को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिसके बारे में ट्रंप ने नहीं सोचा था। ऐसे में अब ट्रंप को यू-टर्न लेना पड़ा है।
Published on:
23 Apr 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
