इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे भीषण युद्ध में सीज़फायर का ऐलान करके अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 12वें दिन इस युद्ध को खत्म कराने का दावा किया था। हालांकि ट्रंप का दावा धरा का धरा रहा गया जब ईरान ने सीज़फायर के ऐलान के बावजूद आज सुबह इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों के 5 राउंड्स दागे, जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हालांकि अब इस बारे में ट्रंप ने एक बड़ा अपडेट दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि इज़रायल और ईरान के बीच अब सीज़फायर लागू हो गया है। अब दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर हमले नहीं किए जाएंगे। साथ ही ट्रंप ने दोनों देशों से इस बात की रिक्वेस्ट भी की है कि सीज़फायर का उल्लंघन न करें।
ट्रंप के सीज़फायर प्रस्ताव को इज़रायल की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। इज़रायल ने ट्रंप की तरह से घोषित किए गए द्विपक्षीय सीज़फायर समझौते पर अपनी सहमति जता दी है और साफ कर दिया है कि अब उनकी तरफ से ईरान पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। इज़रायल के सीज़फायर समझौते पर सहमति जताने से अब उम्मीद जताई जा रही है कि ईरान की तरफ से भी हमले रोक दिए जाएंगे। सीज़फायर के लिए ईरान की प्रमुख शर्त भी यही थी कि अगर इज़रायल हमले रोकता है, तो वो भी ऐसा करने के लिए तैयार होंगे।
Updated on:
24 Jun 2025 12:08 pm
Published on:
24 Jun 2025 11:48 am