8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला दावा, अमेरिका के लिए टैरिफ में 100% कटौती करने को तैयार भारत

ट्रंप ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि भारत अमेरिका के लिए अपने 100% टैरिफ हटाने को तैयार है? और भारत के साथ यह समझौता जल्द होगा।

भारत

Siddharth Rai

May 17, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump, zero-tariff deal India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत ने अमेरिका को शून्य शुल्क (ज़ीरो टैरिफ) व्यापार समझौते की पेशकश की है। उन्होंने यह बात भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में अपनी भूमिका को उजागर करते हुए कही।

फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव में कमी की बात करते हुए टैरिफ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रेड की चर्चा करके दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश की। ट्रंप ने भारत को दुनिया के उन देशों में गिनाया जहां सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव और नफरत थी, इसलिए मैंने कहा कि हम ट्रेड पर बात करेंगे। हम बहुत सारा ट्रेड करेंगे।" ट्रंप का कहना है कि वह ट्रेड को एक मुद्दा बनाकर सभी को समझा रहे हैं और शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, "क्या आप जानते हैं कि भारत अमेरिका के लिए अपने 100% टैरिफ हटाने को तैयार है?" हालांकि, अब तक भारत या अमेरिका की तरफ से इस तरह के किसी औपचारिक समझौते की पुष्टि नहीं हुई है। भारत सरकार की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच जो टेलीफोन पर बातचीत हुई, उसमें व्यापार से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हुई थी।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत के साथ यह समझौता जल्द होगा, तो उन्होंने कहा, "हाँ, यह जल्द आएगा। लेकिन मुझे कोई जल्दी नहीं है। हर कोई हमारे साथ समझौता करना चाहता है।" उन्होंने आगे कहा, "दक्षिण कोरिया भी समझौता करना चाहता है, लेकिन मैं हर देश के साथ समझौता नहीं कर सकता। मेरे पास 150 देश हैं जो अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहते हैं। मैं कुछ ही देशों के साथ सीमित समझौते करूंगा।"

यह लगातार सातवां दिन था जब ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए मंत्री स्तर की बैठकें शुरू होने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल इस बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। यह बैठक शनिवार, 17 मई से शुरू होगी।