
Drone attack
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। 15 महीने से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। पर इन सबके बावजूद यूक्रेनी आर्मी अभी भी इस युद्ध में रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके है। पर इस युद्ध में 3 मई को कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के क्रेमलिन निवास पर इसी दिन ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया और इस हमले को पुतिन की हत्या करने की साजिश बताया। हालांकि यूक्रेन ने इस ड्रोन अटैक में भूमिका को नकार दिया। पर रूस पर इस दिन हुआ ड्रोन अटैक आखिरी ड्रोन अटैक नहीं था और अलग-अलग मौकों पर कुछ अन्य ड्रोन अटैक के मामले भी सामने आए। आज इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।
रूस में एक और ड्रोन अटैक
रूस में आज, शुक्रवार, 9 मई को एक और ड्रोन अटैक का मामला सामने आया है। यह ड्रोन अटैक रूस के साउथर्न शहर वोरोनेझ (Voronejh) में देखने को मिला। शहर के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर गुसेव (Alexander Gusev) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन एक बिल्डिंग से टकराया। वोरोनेझ की बेलिंस्की स्ट्रीट में यह घटना घटित हुई है।
दो लोग हुए घायल
वोरोनेझ के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर गुसेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्रोन अटैक में दो लोग घायल हुए। हालांकि दोनों लोगों को ज़्यादा चोटें नहीं आई और वो खतरे की स्थिति में नहीं है। हालांकि बिल्डिंग की कई खिड़कियाँ टूट गई और दीवार का उतना हिस्सा भी इस हमले की वजह से काला पड़ गया।
यूक्रेन पर हमले का शक
पिछले कुछ समय में रूस में एक से ज़्यादा ड्रोन अटैक देखने को मिले हैं। इन हमलों की ज़िम्मेदारी किसी ने आधिकारिक रूप से नहीं ली, पर इन हमलों का शक यूक्रेन पर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अमरीकी कांग्रेस का नया रुख, जल्द पास किए जा सकते हैं दो नए बिल
Published on:
09 Jun 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
