विदेश

फिलीपींस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.7 तीव्रता

Earthquake In Philippines: दुनियाभर में ही भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। आज फिलीपींस में भूकंप मामला देखने को मिला।

less than 1 minute read
Earthquake on Easter Island

दुनियाभर में ही भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले एक साल में तो इनमें कफ इजाफा हुआ है। हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक से ज़्यादा। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज गुरुवार, 2 नवंबर को फिलीपींस (Philippines) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.7 रही। यह भूकंप फिलीपींस के हेरनानी (Hernani) से 36 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

फिलीपींस में आज आए इस भूकंप की गहराई 19 किलोमीटर रही।


नहीं हुआ नुकसान

फिलीपींस में आज आए इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान हुआ या नहीं इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में झटके से लोगों में खलबली ज़रूर मच गई।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंताजनक

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप और पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर निकला फर्जी! कैंसर के मरीज को दवा की जगह लगाया नींबू और सीमेंट का लेप, हुई मौत

Published on:
02 Nov 2023 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर