16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.9 की तीव्रता

Earthquake In Central Mid Atlantic Ridge: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी किसी से छिपी नहीं है। आज सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में भूकंप का एक और मामला देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
earthquake.jpg

In Picture - Sample picture of earthquake about 3 earthquakes in Nicaragua

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी किसी से छिपी नहीं है। दुनियाभर में किसी न किसी जगह हर दिन भूकंप के मामले देखे जाते हैं और एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। इन भूकंपों की लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज, सोमवार, 11 सितंबर को सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज (Centra Mid Atlantic Ridge) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.9 रही।


कितनी रही सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आए भूकंप की गहराई?

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, अलास्का की ओर किया डायवर्ट

नहीं हुआ नुकसान

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को ही मोरक्को में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- रूस के खिलाफ जल्द पलट सकता है पासा, यूक्रेन को सर्दियों तक मिल सकता है यह खतरनाक हथियार