
Earthquake in japan
दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है और यह जगजाहिर भी है। आज भूकंप का एक और मामला देखने को मिला है। आज मैक्सिको (Mexico) में भूकंप का मामला देखने को मिला। जानकारी के अनुसार भूकंप सेंट्रल मैक्सिको के कोस्ट पर आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 रही। भूकंप भारतीय समयानुसार सोमवार, 19 जून, देर रात करीब 2 बजे (मैक्सिको के समय के अनुसार रविवार, 18 जून को दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट) पर आया। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने इस भूकंप की पुष्टि की।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल मैक्सिको में आए इस भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर रही।
यह भी पढ़ें- जो बाइडन की फिर फिसली जुबान, कहा कुछ ऐसा कि हो रहे हैं ट्रोल, देखें वीडियो
जान-माल के नुकसान की नहीं आई खबर
लोकल रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल मैक्सिको में आए इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप के झटके से लोगों में कुछ देर के लिए डर का माहौल ज़रूर बना, पर कुछ देर बाद ही सब सामान्य हो गया।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारतीयों को सौगात, ग्रीन कार्ड मिलने में होगी आसानी
Published on:
19 Jun 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
