8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake: पाकिस्तान के इस्लामाबाद-पेशावर समेत कई जिलों में भूकंप के लगे तेज झटके, सड़कों में पड़ गए गड्ढे, लोग डर से पढ़ने लगा कलमा

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान के इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश था। भूकंप के कारण लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए और डर के मारे कलमा पढ़ने करने लगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 27, 2025

Earthquake in pakistan

Earthquake in pakistan

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद, पेशावर (Peshawar) और खैबर पख्तूनख्वा के कई जिलों में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के केंद्र के बारे में बताया गया है कि इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था, और इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। डॉन डिजिटल वेबडेस्क के अनुसार भूकंप का केंद्र 198 किलोमीटर गहरे भूमिगत था। इस भूकंप के झटके इस्लामाबाद ( (Islamabad) और इसके आसपास के इलाकों, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के अन्य क्षेत्रों जैसे कि स्वाबी, स्वात, शांगला, चितराल, लोअर दिर, मलाकंद, खैबर आदि में महसूस किए गए। इसके अतिरिक्त, टेमरगढ़, नशेरा, बुनैर, एबटाबाद, मिंगोरा, कोहाट, स्वात और आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप (earthquake) के तीव्र झटकों के कारण लोग अपने दफ्तरों, घरों और दुकानों से बाहर निकल आए और कलमा पढ़ते हुए सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

पाकिस्तान में बार बार क्यों आता है भूकंप ?

मौसम वैज्ञानिकों और भूगोलविदों के अनुसार पाकिस्तान में बार-बार भूकंप आने की मुख्य वजह उसकी भौगोलिक स्थिति है। पाकिस्तान भारतीय प्लेट और एशियाई प्लेट के बीच स्थित है, जहां ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं। इस कारण से देश में अक्सर भूकंप आते हैं।

हिमालय पर्वत श्रृंखला और प्लेट टेक्टोनिक्स


पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में हिमालय पर्वत श्रृंखला स्थित है, जो भारतीय और एशियाई टेक्टोनिक प्लेट्स के मिलन स्थल पर है। जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या उनके बीच दबाव बनता है, तो इसके परिणामस्वरूप भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

हिंदू कुश और बलूचिस्तान क्षेत्र

पाकिस्तान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हिंदू कुश और बलूचिस्तान के पहाड़ी क्षेत्र भी भूकंप-प्रवण हैं। इन क्षेत्रों में भी टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल से भूकंप आते हैं।

भूमिगत Fault Lines (द्रविका रेखाएं)

पाकिस्तान में कई महत्वपूर्ण भूकंपीय Fault Lines (द्रविका रेखाएं) हैं, जैसे कि "रावलपिंडी फॉल्ट" और "बलूचिस्तान फॉल्ट"। इन फॉल्ट लाइनों के कारण भी भूकंप के झटके आ सकते हैं।

एशिया में प्लेट टेक्टोनिक्स का अत्यधिक दबाव

एशियाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्लेट टेक्टोनिक गतिविधि हो रही है, जिससे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाएँ होती हैं। पाकिस्तान इस घटनाक्रम का एक हिस्सा है, और यह कारण भी है कि यहां बार-बार भूकंप आते हैं। इन कारणों के चलते पाकिस्तान एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, और यहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: Deportation: अमेरिका में 35 साल से रह रहा था कपल, 27 दिनों तक हिरासत में रखा, देश से बाहर किए जाने पर बेटी ने सुनाई दर्द भरी दास्तान